Delhi Chunav: 19 जगह और 70 स्ट्रॉन्ग रूम... EVM के बाहर कड़ा पहरा; पढ़ें कैसे हैं दिल्ली पुलिस के इंतजाम
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और अब सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हैं। राजधानी में 19 जगहों पर बनाए गए 70 स्ट्रांग रूम में कड़े पहरे के बीच ईवीएम रखी गई है। इस बार चुनाव आयोग ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था की है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जा रही है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, नई दिल्ली। राजधानी में 19 जगहों पर बने 70 स्ट्रॉन्ग रूम में कड़े पहरे के बीच ईवीएम (EVM) रखी गई है। हर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम अलग स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई है।
स्ट्रॉन्ग रूम पर रखी जा रही नजर
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अनुसार, स्ट्रॉन्ग रूम के पास तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी स्ट्रॉन्ग रूम पर नजर रखी जा रही है।
राज्य सशस्त्र पुलिस बल तैनात की गई
स्ट्रॉन्ग रूम के दरवाजे के पास सबसे भीतरी सुरक्षा पंक्ति में केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ) तैनात किए गए हैं। मध्य के परिधि की सुरक्षा के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस बल तैनात की गई है।
24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही नजर
इसके अलावा स्ट्रॉन्ग रूम के परिसर के बाहर दिल्ली पुलिस तैनात है। स्ट्रॉन्ग रूम और गलियारों के सीलबंद दरवाजों पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि कुल 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों के रहने की व्यवस्था की गई
स्ट्रॉन्ग रूम के पास उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों के रहने की व्यवस्था की गई है और कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से वे भी सीसीटीवी के फुटेज के माध्यम से चौबीसों घंटे स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Delhi Chunav में पाकिस्तानी हिंदुओं ने किया मतदान, पहली बार वोट डाल खुशी से झूमे; अपनी ख्वाहिश भी बताई
चुनाव आयोग की वेबपोर्टल से मिल सकेगी चुनाव परिणाम की जानकारी
सीईओ कार्यालय का कहना है कि मतगणना के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र के पांच वीवीपैट मशीन रैंडम तरीके से चयन की जाएगी, जिसके पर्चियों की गिनती कर ईवीएम से मिलान किया जाएगा। मतगणना के दिन चुनाव आयोग की वेबसाइट (https://results.eci.gov.in/) से चुनाव परिणाम की जानकारी वास्तविक समय में ली जा सकती है।
यह भी पढ़ें- Delhi Election: धड़ाधड़ पकड़े गए 35 हजार से ज्यादा बदमाश, एके-47 के कारतूस समेत भारी मात्रा में असलहा बरामद
स्ट्रॉन्ग रूम के पास व्यवस्था
- स्ट्रॉन्ग रूम में एक ही प्रवेश/निकास
- डबल लॉक सिस्टम
- स्ट्रॉन्ग रूम के समीप एक संचालन नियंत्रण कक्ष
- वीवीआईपी और अधिकारियों सहित किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित
- स्ट्रॉन्ग रूम के खुलने और बंद होने के दौरान वीडियोग्राफी अनिवार्य
- अधिकृत अधिकारियों के दौरों की वीडियोग्राफी व रजिस्टर में पंजीकरण अनिवार्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।