Ghaziabad News: छात्रों को इंसाफ दिलाने के लिए निकाला मशाल मार्च, शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
गाजियाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बाराबंकी में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मशाल मार्च निकालकर एसआरएम विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर न्याय नहीं मिला तो दस हजार से अधिक कार्यकर्ता लखनऊ में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। बाराबंकी में छात्राें की पिटाई के मामले में इंसाफ की मांग को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहर में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। इससे एक दिन पहले शुक्रवार शाम को शहर में मशाल मार्च निकालकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्रों की पिटाई का विरोध जताया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत गाजियाबाद महानगर के मीडिया संयोजक ने बताया कि बाराबंकी में छात्र इंसाफ की मांग को लेकर एसआरएम विश्वविद्यालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्रों का साथ दिया तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्र अस्पताल में भर्ती हैं।
इसके विरोध में शुक्रवार संगठन के केंद्र स्तर से आह्वान होने पर रमते राम रोड स्थित एबीवीपी के कार्यालय से घंटाघर चौक तक पैदल मशाल मार्च निकाला। एसआरएम विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी की गई।
शनिवार को विजयनगर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। यदि इस मामले में इंसाफ नहीं मिला तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दस हजार से अधिक कार्यकर्ता लखनऊ जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। गौरव, कुलदीप, रिशांक भारद्वाज, तुषार बैसला, लविश सहित अन्य की उपस्थिति रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।