Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में 4 पुल‍िसकर्मी सस्‍पेंड, CM योगी को र‍िपोर्ट सौंपे जाने के बाद हुई कार्रवाई

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 10:04 PM (IST)

    बाराबंकी में श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय के छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर पुलिस लाठीचार्ज के मामले में आईजी अयोध्या रेंज ने सीएम योगी को जांच रिपोर्ट सौंपी। विवि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ और चार पुलिसकर्मी निलंबित किए गए। छात्रों ने बिना मान्यता के एलएलबी की पढ़ाई कराने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया था जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बाराबंकी में श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय के छात्रों व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठियां चलाने के मामले में आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने अंतरिम जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपार्ट मिलने के बाद मामले में श्रीराम स्वरूप विवि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने के साथ ही चार पुलिसकिर्मयों को निलंबित किया गया है। इनमें चौकी प्रभारी गजेन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य आरक्षी पवन यादव, सौरभ सिंह व सिपाही विनोद यादव शामिल हैं। चारों पुलिसकर्मी एक वीडियो फुटेज में छात्रों पर लाठियां चलाते नजर आ रहे हैं। इसी आधार पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

    घटना के बाद सीओ सिटी हर्षित चौहान को पद से हटा दिया गया था। जबकि कोतवाली प्रभारी सुधीर सिंह व चौकी प्रभारी गजेन्द्र विक्रम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था। सीओ सिटी व शहर कोतवाली प्रभारी की भूमिका समेत अन्य बिंदुओं पर आइजी की जांच अभी जारी है।

    आईजी जल्द अपनी विस्तृत रिपोर्ट शासन को सौपेंगे। श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय के छात्रों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सोमवार को बिना मान्यता के एलएलबी की पढ़ाई कराने जाने के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्र उग्र हो गए थे और पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को संभाला था। आंदोलित छात्रों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ भी की थी।

    मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंडलायुक्त व आइजी अयोध्या रेंज को जांच का निर्देश दिया था। आईजी को पुलिस की भूमिका की पड़ताल सौंपी गई थी। आइजी ने बुधवार रात अपनी अंतरिम रिपोर्ट शासन को सौंपी थी, जिसके बाद बाराबंकी कोतवाली में श्रीराम स्वरूप विवि के विरुद्ध बिना मान्यता विधि पाठ्यक्रम संचालित किए जाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई।

    यह भी पढ़ें- ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर अखिलेश का भाजपा पर निशाना, घटना को बताया BJP में वर्चस्व की लड़ाई

    comedy show banner
    comedy show banner