Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद: कागजों में सिमट गया नो ट्रिपिंग जोन, साहिबाबाद में घंटों बिजली कटौती से लोग परेशान

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 02:07 PM (IST)

    गाजियाबाद के साहिबाबाद में 'नो ट्रिपिंग जोन' केवल कागजों तक सीमित रह गया है। लोगों को रोजाना तीन-चार घंटे बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है, जबकि फाल्ट होन ...और पढ़ें

    Hero Image

    कागजों में सिमट गया नो ट्रिपिंग जोन। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। शहर केवल कागजों में नो ट्रिपिंग जोन बनकर रह गया है। धरातल पर स्थिति बेहद खराब है। लोगों को राजना तीन से चार घंटे बिजली कटौती से जूझना पड़ रहा है। फाल्ट होने पर कई बार 10 से 12 घंटे तक भी बिजली नहीं मिल पाती। लोगों का कहना है कि नो ट्रिपिंग जोन केवल कागजों में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, नो ट्रिपिंग जोन में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए। इसके बाद भी शहर में रोजाना बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है। ट्रिपिंग व लो-वोल्टेज की समस्या तो आम बात है। जबकि सर्दी बढ़ने के साथ ही जिले में बिजली की खपत भी आधी रह गई है। इसके बाद भी लोगों को रोजाना तीन से चार घंटे बिजली कटौती से जूझना पड़ रहा है।

    पल्ला झाड़ते रहे अधिकारी

    शिकायत करने पर अधिकारी फाल्ट बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं। इस वर्ष गर्मी के सीजन में बिजली की खपत 1900 मेगावाट तक पहुंच गई थी। कहीं ट्रांसफार्मर फुंकने तो कहीं फाल्ट के कारण बिजली कट रही थी। अधिकारी इसका कारण ओवरलोडिंग को मान रहे थे। अब बिजली की खपत गर्मी के सीजन के मुकाबले 900 से 1000 मेगावाट के बीच रह गई है।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर टैंकर से टकराई कार, कई बार पलटी; चालक गंभीर रूप से घायल

    बिजली की खपत में गिरावट जरूर आई है, लेकिन लोगों को कटौती से राहत नहीं मिल रही है। विद्युत पारेषण के अधिकारी बिजली कटौती का कारण डिस्ट्रब्यूशन (वितरण) के इंफ्रास्ट्रक्चर को मान रहे हैं। उनका कहना है कि अगर वितरण का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत व बैलेंसिंग वाला होगा तो कटौती नहीं होगी।

    इंद्रप्रस्थ के लोगों को 15 घंटे बाद मिली बिजली

    बुधवार को इंद्रप्रस्थ कालोनी में बिजली कट गई थी। अधिकारी इसका कारण फाल्ट बताते रहे। कभी लाइन में फाल्ट तो कभी इंसुलेटर में फाल्ट बताने का सिलसिला जारी रहा। लोगों को करीब 15 घंटे बाद बिजली मिल सकी। कालोनी के बृजपाल सिंह व मुकेश रावत का कहा कि अगर आगे भी यदि स्थिति रही तो विद्युत निगम के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।

    साल के पहले दिन भी हुई कटौती व ट्रिपिंग

    साल के पहले दिन भी ट्रांस हिंडन के विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती व ट्रिपिंग हुई। वसुंधरा सेक्टर-नौ व 11 में बिजली का आना-जाना लगा रहा। डिफेंस कालोनी में करीब चार घंटे बिजली कटौती हुई। इंदिरापुरम के नीति खंड-दो व तीन में ट्रिपिंग की समस्या रही।



    फाल्ट या तकनीकी खराबी के कारण ही बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है, जिन इलाकों में कटौती की समस्या अधिक है वहां विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है।

    -

    नरेश भारती, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम जोन-दो।