Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद में आज से प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र बनवाना होगा महंगा, नए नियम में क‍ितने देने होंगे रुपये?

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 05:31 AM (IST)

    गाजियाबाद में आज से वाहनों के प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र बनवाना महंगा हो जाएगा। सरकार के प्रावधान के तहत प्रतिवर्ष पांच प्रतिशत शुल्क वृद्धि की गई है। अ ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। आज बृहस्पतिवार से वाहनों का प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र बनवाना महंगा हो जाएगा। वाहन चालकों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब ज्यादा धनराशि खर्च करनी होगी।

    एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए शासन की ओर से प्रतिवर्ष पांच प्रतिशत शुल्क वृद्धि का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में निर्णय लेने का अधिकार परिवहन आयुक्त को दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब 65 के स्थान पर 70 रुपये खर्च करने होंगे।

    वहीं तिपहिया और चार पहिया पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी ईंधन के वाहनों को 85 के स्थान पर 90 रुपये प्रदूषण की जांच के लिए देने होंगे। इसके अलावा डीजल वाहनों का प्रमाण पत्र अब 115 रुपये के स्थान पर 120 रुपये में बनाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- जनवरी से महंगी हो जाएगी वाहनों की प्रदूषण जांच, इलेक्ट्रिक वाहन को छूट

    यह भी पढ़ें- ग्रीन सेस की तैयारी: क्या है यह टैक्स, दिल्ली में पेट्रोल-CNG पर कितना पड़ेगा असर