Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जिला बदर घोषित बदमाश ने बाइक चोरी कर महिला से छीनी कुंडल, कविनगर पुलिस ने दबोचा

    By Vineet KumarEdited By: Anup Tiwari
    Updated: Mon, 29 Dec 2025 03:03 PM (IST)

    कविनगर पुलिस ने छह महीने के लिए जिलाबदर घोषित बदमाश पीयूष उर्फ बिट्टू को गाजियाबाद में गिरफ्तार किया है। आरोपित ने जिलाबदर अवधि के दौरान नंदग्राम से ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    गिरफ्तार आरोपी।

    विनीत कुमार, गाजियाबाद। कविनगर पुलिस ने छह महीने के लिए जिलाबदर घोषित किए गए बदमाश को क्षेत्र में घूमता पाए जाने पर गिरफ्तार किया है। बदमाश ने जिलाबदर अवधि में ही नंदग्राम से बाइक चोरी की फिर एक महिला से कुंडल छीन लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार रात कविनगर पुलिस को आरोपित क्षेत्र में घूमता मिलने पर दबोच लिया गया। आरोपित गोविंदपुरम निवासी पीयूष उर्फ बिट्टू पर चोरी, लूट और हत्या के प्रयास के 13 मुकदमे दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें- भाकियू ने पंचायत में अधिकारियों से आरपार की लड़ाई का किया एलान, 'मांग पूरी नहीं होने तक धरना रहेगा जारी'