रेस्टोरेंट में युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले युवक पर थप्पड़ों की बारिश, VIDEO देख एक्शन में आई पुलिस
गाजियाबाद के मोदीनगर में एक रेस्टोरेंट का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक युवक को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है, जबकि एक युवती आपत्तिजनक हालत ...और पढ़ें
-1767009738842.webp)
रेस्टोरेंट में एक युवक की पिटाई की गई। जागरण
जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के मोदीनगर में आज यानी सोमवार को सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक युवती आपत्तिजनक हालत में दिखाई दी और उसके साथ खड़े युवक को लोग पीटते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में यह भी देखा गया कि वहां खड़े लोग युवक पर दनादन थप्पड़ बरसा रहे हैं।
इस वीडियो को मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है। लोग वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि, दैनिक जागरण वीडियाे की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो करीब डेढ़ मिनट का है। जिसमें बहुत से लोग एक रेस्टाेरेंट में दिख रहे हैं। अंदर दरवाजा खुलते ही एक युवती आपत्तिजनक हालत में बाहर आती है। उसके साथ एक युवक भी है। वहां खड़े लोग युवती को वापस कमरे में भेज देते हैं और युवक को पीटना शुरू कर देते हैं।
युवक से बार-बार उसका नाम पूछा जा रहा है। नाम नहीं बताने पर उसे थप्पड़ जड़े जा रहे हैं। वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई। लोग आरोपितों के इस कृत्य को गलत बता रहे हैं। इस तरह युवती की निजता का हनन करने को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। वीडियो पर पुलिस ने भी संज्ञान लिया है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के मोदीनगर में ट्रक से टकराई रोडवेज बस, रोड पर मची चीख-पुकार; लगा भीषण जाम
बताया जा रहा है कि वीडियो कुछ दिन पहले का है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना का कहना है कि मामला जानकारी में आया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।