'वोट लेकर बिरयानी के तेज पत्ते की तरह मुस्लिमों को फेंकते हैं सपा-कांग्रेस', विपक्ष पर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UP Politics वक्फ कानून पर सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पहुंचे उप मुख्यमंत्री मंत्री ब्रजेश पाठक। पाठक ने कहा कि कांग्रेस ने भी 1935 में वक्फ विधेयक में संशोधन किया था लेकिन उसका फायदा गरीब मुस्लिमों को नहीं भूमाफियाओं और बड़े लोगों की मदद करने के लिए था। जबकि मोदी सरकार ने जाे संशाेधन किया उसका लाभ गरीब मुस्लिमों को मिलेगा।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को अल्पसंख्यक एवं प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम में सपा और कांग्रेस पर राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां मुसलमानों को केवल बोल बैंक समझती हैं। मतलब निकलने के बाद वे मुस्लिमों को उसी तरफ फेंक देती हैं जैसे बिरयानी में से तेज पत्ते को फेंका जाता है।
जलेसर रोड स्थित श्री स्वामी बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित भाजपा के वक्फ सुधार जन जागरण अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पाठक ने कहा कि कांग्रेस ने भी 1935 में वक्फ विधेयक में संशोधन किया था, लेकिन उसका फायदा गरीब मुस्लिमों को नहीं भूमाफियाओं और बड़े लोगों की मदद करने के लिए था। जबकि मोदी सरकार ने जाे संशाेधन किया उसका लाभ गरीब मुस्लिमों को मिलेगा।

अल्पसंख्यक एवं प्रबुद्ध संवाद में पहुंचे उप मुख्यमंत्री।
सबका साथ सबका विकास कर रही मोदी सरकार
मोदी सरकार सबका साथ लेकर सबका विकास कर रही है। अखिलेश यादव को मुस्लिमोंं से इतना ही प्रेम है तो किसी मुस्लिम को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएं। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी उनके साथ थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।