Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैश से भरी कार... यूपी के इस जिले में इनकम टैक्स की टीम ने जब्त किए इतने रुपये, गिरने के लिए लगाईं मशीनें

    Updated: Wed, 07 May 2025 01:40 PM (IST)

    सादाबाद में आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 50 लाख रुपये जब्त किए। अलीगढ़ से आगरा जा रही इस कार को बरौस टोल प्लाजा के पास रोका गया। कार सवार इस धन राशि का हिसाब नहीं दे पाए। रकम आगरा के कैटरर्स की बताई जा रही है जिन्हें तीन दिन में कागजात पेश करने को कहा गया है।

    Hero Image
    Hathras News: सादाबाद में इसी कार से आयरक टीम ने जब्त किए हैं 50 लाख रुपये। जागरण

    जागरण संवाददाता, हाथरस। आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार शाम कार से 50 लाख रुपये जब्त किए हैं। कार अलीगढ़ से आगरा जा रही थी। चालक समेत दोनों लोग धनराशि के बारे में सही जानकारी नहीं दे सके। रकम आगरा के कैटरर्स की बताई जा रही है। उसे रकम से संबंधित कागजात और ब्योरा देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। उपनिदेशक आयकर विभाग व पुलिस ने सादाबाद क्षेत्र स्थित बरौस टोल से थोड़ा पहले चेकिंग के लिए एक कार रोकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में मिले बैग से भारी मात्रा में बरामद रुपयों की मशीन से गिनती कराई गई। कार सवारों से जानकारी मांगी तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उन्होंने बताया कि यह पैसा आगरा के कैटरिंग कारोबारी मनीष अग्रवाल के पास लेकर जा रहे हैं। अलीगढ़ से इस कैश को लेकर आए हैं।

    सादाबाद में इसी कार से आयरक टीम ने जब्त किए हैं 50 लाख रुपये। जागरण

    कैश को पुलिस कस्टडी में दिया गया

    टीम ने कारोबारी से भी वार्ता की और तीन दिन में रकम से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा है। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि कैश को पुलिस को सिपुर्दगी में दिया गया है।

    ये भी पढ़ेंः Kedarnath Dham Yatra: हेलीकाप्टर चुनें या पालकी! क्या है केदारनाथ धाम यात्रा के लिए सस्ता विकल्प, पढ़ें यहां

    ये भी पढ़ेंः Kasganj News: सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के बहाने युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर वायरल किए फोटो