Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad News: ट्रैक्टर ट्राली बिजली के खंभे से टकराई, पिता-पुत्री की मृत्यु, आठ श्रद्धालु घायल

    फिरोजाबाद के उसायनी स्थित वैष्णो देवी मंदिर में नेजा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हृदय विदारक घटना में एक पिता और उनकी विवाहिता पुत्री की दुखद मृत्यु हो गई जबकि आठ अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को तुरंत ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने पिता और पुत्री को मृत घोषित कर दिया।

    By Kartikey Nath Dwivedi Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Mon, 07 Apr 2025 06:52 PM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    संवाद सहयोगी, नारखी (फिरोजाबाद)। उसायनी स्थित वैष्णो देवी मंदिर में नेजा चढ़ाने जा रहे गांगनी के श्रद्धालुओंं की ट्रैक्टर ट्राली सिरसा नदी पुल के पास अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकरा गई। सोमवार दोपहर हुई इस घटना में 10 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंटर भिजवाया। वहां डाक्टर ने पिता और उसकी विवाहिता पुत्री को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद हंसी-खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांगनी निवासी शैलेंद्र वर्मा के पुत्र नितिन की शादी के लिए मन्नत मांगी थी। तीन महीने पहले हुई तो वह स्वजन-रिश्तेदार और ग्रामीण के साथ नेजा चढ़ाने जा रहे थे। नारखी-बछगांव मार्ग स्थित नदी पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई।

    टक्कर इतनी तेज थी कि ट्राली में बैठे कई श्रद्धालु उछल कर सड़क पर गिर गए। उनमें चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण घायलों की मदद के लिए दौड़े।

    पुलिस ने घायल शैलेंद्र वर्मा, उनकी पुत्री प्रीती, छाेटू वर्मा, उमेश, रीता वर्मा, गौरी, गीता देवी, निवासीगण गांगनी, अवनीश कुमार अवागढ़ एटा, अंकित वर्मा फरिहा, शिवानी निवासी कोटला को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भिजवाया। वहां 55 वर्षीय शैलेंद्र और 26 वर्षीय प्रीती को मृत घोषित कर दिया गया। पिता-पुत्री के दम तोड़ने से कोहराम मच गया। इस बीच कुछ अन्य श्रद्धालु भी ट्रामा सेंटर पहुंच गए।

    शैलेंद्र के भाई विनाेद कुमार ने बताया कि लहराती हुई जा रही कार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्राली खंभे से टकराई थी। चार भाइयों में दूसरे नंबर के शैलेंद्र कुमार मजदूरी करते थे। वहीं प्रीती की शादी सात वर्ष पहले हुई थी। वह दो बच्चों की मां थी। पति से विवाद के कारण वह ढाई वर्ष से मायके में रह रही थी।

    इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने कार के लहराने की बात से उन्होंने इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि हादसे के समय वहां किसी कार के होने की पुष्टि नहीं हुई है। चालक की गलती से ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ। चालक मौके से भाग गया।

    यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे, कूदकर बचाई जान; वैन में गैस भरवाते वक्त हुआ हादसा

    यह भी पढ़ें: पहले शराब पिलाई फिर पिटाई कर मारी गोली, नैनीताल की सैर पर निकल गए कातिल; 6 माह बाद खुला हत्याकांड