फिरोजाबाद में बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे, कूदकर बचाई जान; वैन में गैस भरवाते वक्त हुआ हादसा
जब तक आग बुझती वैन में रखे बच्चे के बैग और टिफिन जल गए। सूचना पाकर बच्चे के स्वजन भी मौके पर पहुंची। अपने बच्चे को सुरक्षित देखकर उनकी आंखों से आंसू निकल आए। वहीं आग की लौ से झुलसे चार बच्चों को उनके स्वजन अस्पताल ले गए। थानाध्यक्ष रमित आर्य ने बताया कि वैन में एलपीजी रिफिल करते समय आग लगी थी।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। स्कूली वैन में शनिवार सुबह एलपीजी भरते समय आग लग गई। आग की लपटें उठती देख बच्चे सहम गए। वैन कूदकर बच्चों ने जान बचाई। चीखपुकार मची तो आसपास के लोग जुट गए। कुछ मामूली रूप से झुलस गए हैं। सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। जब तब तक आग बुझाई जाती वैन पूरी तरह जल चुकी थी।
रिफिल के दौरान लगी आग
एसएसएनकेडी पब्लिक स्कूल गढ़ी के बच्चों को लेकर एक की वैन एका से बच्चों को लेकर गढ़ी जा रही थी। शनिवार सुबह सवा आठ बजे वैन रामपुर रोड पर ठेकेदार रंधौर सिंह और सुनील भारती के सामने पहुंची थी कि रुक गई। चालक उतर गैस सिलेंडर लाने चला गया। कुछ देर बाद लौटा तो सिलेंडर से वैन में एलपीजी गैस रिफिल करने लगा। इसी दौरान वैन में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख चालक मौके से भाग निकला।
वहीं वैन में बैठे बच्चे चीखने लगे। शोरगुल सुनकर रंधौर सिंह और सुनील भारती मौके पर पहुंचे। वैन में फंसे बच्चे को किसी तरह बाहर निकाला। इस आपाधापी में चार बच्चे लौ लगने से झुलस गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने आसपास के घर से निकलकर दूर जाने को कहा। साथ ही आसपास बंधे मवेशियों को हटाया। वैन से लगभग एक किलोमीटर के दूर रहने की हिदायत दी।
फायर ब्रिगेड की मदद से बुझी आग
सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग बुझती वैन में रखे बच्चे के बैग और टिफिन जल गए। सूचना पाकर बच्चे के स्वजन भी मौके पर पहुंची। अपने बच्चे को सुरक्षित देखकर उनकी आंखों से आंसू निकल आए। वहीं आग की लौ से झुलसे चार बच्चों को उनके स्वजन अस्पताल ले गए। थानाध्यक्ष रमित आर्य ने बताया कि वैन में एलपीजी रिफिल करते समय आग लगी थी। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।