Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयकर विभाग ने मजदूरी करने वाली साबरा को भेजा 4.88 करोड़ का नोटिस, परिवार की उड़ गई नींद

    Firozabad News खेतों में मजदूरी करने वाली साबरा को आयकर विभाग ने 4.88 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। साबरा और उनका परिवार इस नोटिस से परेशान है क्योंकि वे निरक्षर हैं और उन्हें नोटिस की भाषा समझ में नहीं आ रही है। उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं और अब उन पर करोड़ों रुपये का टैक्स बकाया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 09 Apr 2025 09:40 AM (IST)
    Hero Image
    खैरगढ़ में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी साबरा, जिसे आयकर विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया है : जागरण

    संस, जागरणl खैरगढ़ (फिरोजाबाद): खेत में मजदूरी कर साबरा परिवार को सहारा दे रही हैं। एक नोटिस ने उन्हें गहरा झटका दे डाला है। साबरा और परिवार के सदस्यों की नींद उड़ गई है। आयकर विभाग ने उन्हें 4.88 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। मजदूर परिवार समझ नहीं पा रहा है कि अब क्या करे? नोटिस अंग्रेजी में है और परिवार में किसी को हिंदी तक पढ़ना नहीं आता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा खैरगढ़ के जुलाखाना में रहने वाले 62 वर्षीय शमशुद्दीन बेलदारी करते हैं और खेतों में भी मजदूरी को जाते हैं। उनकी 55 वर्षीय पत्नी साबरा भी खेतों में काम करती हैं। बेटे रेहड़ी चलाते हैं। घर के नाम पर एक कमरा है। बाहर तिरपाल से छांव है।

    एक अप्रैल को पति-पत्नी घर पर थे। दोपहर में आयकर विभाग से आए दो लोगों ने उन्हें साबरा के नाम से नोटिस थमाया और एक कागज पर अंगूठा लगवाकर चले गए। इसके बाद कस्बे के डाकघर से भी चार अप्रैल को नोटिस मिला। दोनों नोटिस की भाषा एक है। साबरा का पूरा परिवार निरक्षर है।

    डाक विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें नोटिस के बारे में बताया तो पैरों तले जमीन खिसक गई। घर में खाने के लाले हैं और आयकर ने करोड़ों का नोटिस भेज दिया।

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: आज से जगमोहन में बैठकर फूल बंगला में दर्शन, बांकेबिहारी मंदिर का ये है समय

    ये भी पढ़ेंः फ्री का राशन भी ले रहीं मोहम्मद शमी की बहन की ग्राम प्रधान सास, कार्ड में दर्ज चार यूनिट; DM ने शुरू कराई जांच

    कहते हैं विशेषज्ञ

    कर अधिवक्ता कुलदीप मित्तल का कहना है कि आयकर विभाग ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। विभाग को ये जानकारी मिली है कि साबरा के नाम से 4.88 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है और इस संबंध में न तो आइटीआर दाखिल किया गया है और न आडिट। साबरा को विभाग के सामने अपना पक्ष रखना होगा।