फ्री का राशन भी ले रहीं मोहम्मद शमी की बहन की ग्राम प्रधान सास, कार्ड में दर्ज चार यूनिट; DM ने शुरू कराई जांच
Amroha News पलौला के मनरेगा योजना में फर्जीवाड़े का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि दूसरा प्रकरण सामने आ गया है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन की सास और ग्राम प्रधान गुले आयशा पर गरीबों के लिए बने राशन कार्ड का इस्तेमाल कर मुफ्त राशन लेने का आरोप है। फर्जी ढंग से मनरेगा मजदूरी हड़पने के मामले में वापस कर चुकी हैं साढ़े आठ लाख रुपये।

राहुल शर्मा, अमरोहा। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन व बहनोई को फर्जी मजदूर बनाकर उनके नाम पर सरकारी धन हड़पने की आरोपित ग्राम प्रधान गुले आयशा गरीबों को बंटने वाला मुफ्त राशन भी ले रही हैं। उनके राशन कार्ड में चार यूनिट दर्ज हैं। प्रकरण की सूचना मिलने पर डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
पलौला गांव की प्रधान गुले आयशा हैं। वह क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना की सास हैं। उनका दो मंजिला मकान है। कार व अन्य संसाधन भी घर पर हैं। करोड़पति होने के बाद भी वह गरीबों का मुफ्त राशन पा रही हैं। उनके राशनकार्ड का नंबर 212740497129 है। वह पात्र गृहस्थी कार्डधारक हैं। यानि बीपीएल कार्डधारक।
राशन कार्ड में इनके नाम हैं दर्ज
उनके राशन कार्ड में बेटी शहबा, एमबीबीएस कर रहे बेटे आमिर सुहेल व वकालत कर रहे बेटे मोहम्मद शेखू का नाम दर्ज है। यह राशनकार्ड वर्ष 2019 में बना है। हैरानी की बात ये है कि ई-केवाईसी कराने के दौरान भी उनके राशनकार्ड को निरस्त करने के प्रयास नहीं किए गए। डीलर भी राशन देता रहा और अधिकारी भी लापरवाह बने रहे। मामला संज्ञान में आते ही डीएम ने जांच शुरू करा दी है।
मोहम्मद शमी की फाेटो। फाइल।
यह है प्रक्रिया
यदि किसी व्यक्ति को राशनकार्ड बनवाना है तो वह ऑनलाइन आवेदन करेगा। ऑफलाइन भी पूर्ति विभाग में आवेदन कर सकता है। इसके बाद आवेदन विभाग ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ व शहरी में ईओ को जांच के लिए भेजता है। पूर्ति निरीक्षक स्वयं भी उसकी जांच कर सकते हैं। तत्पश्चात बीडीओ व ईओ स्तर से प्राप्त जांच के बाद क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक राशनकार्ड जारी करते हैं।
यह था मनरेगा मजदूरी का मामला
गांव पलौला की ग्राम प्रधान गुले आयशा ने अपने बेटे चार बेटों व तीन बेटियों तथा पुत्रवधू के नाम मनरेगा जाबकार्ड बनवा रखे थे। बगैर काम उनके बैंक खातों में मजदूरी का भुगतान लिया है। दस अन्य परिवारीजनों के खातों में भी मनरेगा मजदूरी ली है। इस फर्जीवाड़े में डीएम के आदेश पर तीन तत्कालीन सचिवों समेत आठ कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
तत्कालीन बीडीओ व लेखाकार के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई को पत्र लिखा गया है। प्रधान के अधिकार सीज करने को नोटिस जारी हुआ है। उसने 8,68,344 रुपये रिकवरी के जमा कर दिए हैं। प्रधान की पुत्रवधू शबीना भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बहन हैं।
ग्राम प्रधान के राशनकार्ड बनने और उस पर राशन लेने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जांच सीडीओ से कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। निधि गुप्ता वत्स, डीएम
ग्राम प्रधान का राशनकार्ड बना है। चार यूनिट का वह राशन ले रही हैं। इस समय मैं बाहर हूं और दवाई लेने आया हूं, बाद में पूरी जानकारी दे सकूंगा। इरफान, राशन डीलर
ये भी पढ़ेंः Agra Weather: सूरज ने बदले तेवर, गर्म होने लगी हवा... मौसम विभाग ने जारी किया दो दिन लू चलने का अलर्ट
ये भी पढ़ेंः Bijli News: इस जिले में आज बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, स्टेशन पर स्थापित होगा रेल कोच रेस्टोरेंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।