Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli News: इस जिले में आज बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, स्टेशन पर स्थापित होगा रेल कोच रेस्टोरेंट

    Aligarh News अलीगढ़ में रेल कोच रेस्टोरेंट स्थापित किए जाने के कारण मंगलवार देर रात बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। रेल कोच रेस्टोरेंट प्लेटफॉर्म नंबर 7 के पास स्थापित किया जाएगा। इस दौरान मालवीय पुस्तकालय के पास 33 केवीए की बिजली लाइन के तार बीच में आ रहे हैं इसलिए शटडाउन की आवश्यकता है। बिजली आपूर्ति रात 2 से 3 बजे और देर रात 4 से 430 बजे तक बाधित रहेगी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 08 Apr 2025 11:01 AM (IST)
    Hero Image
    Aligarh News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। Aligarh News: स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पर सात पर रेल कोच रेस्टोरेंट स्थापित किए जाने को लेकर मंगलवार की देर रात बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। रेल कोच रेस्टोरेंट स्थापित किए जाने को लेकर स्टेशन अधीक्षक ने अधिशासी अभियंता को प्रथम को पत्र लिखा था। इसमें कहा गया कि रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की जिम्मेदारी न्यू पैंथर सिक्युरिटी गार्ड सर्विस अलीगढ़ को दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल कोच प्लेटफार्म सात के निकट स्थापित किया जाएगा। इसके लिए बिजली आपूर्ति की जानी है। कोच को क्रेन से उठाकर प्लेटफार्म सात के निकट रखा जाना है। क्रेन से उठाने के दौरान मालवीय पुस्तकालय के निकट 33 केवीए की बिजली लाइन के तार बीच में आ रहे हैं। इसलिए शट डाउन की आवश्यकता है।

    एसडीओ मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की रात दो बजे से तीन बजे तथा देर रात चार से 4:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

    तेज धूप में मुंह ढंककर बाइक से जाता युवक। जागरण

    सूरज ने दिखाए तेवर तो हवा का पारा भी चढ़ा

    इन दिनों सूरज के तल्ख तेवर से गर्मी का पारा चढ़ा हुआ है। हीट वेप से दोपहरी काटनी मुश्किल हो रही है। सोमवार को भी तेज धूप व हीट वेव से राहगीरों की हालत पस्त हुई। वातावरण में उसम भी अब पसीने छुड़ाने लगी है। अप्रैल की शुरुआत में ही अधिकतम तापमान 40 पार चल रहा है। इससे लोग मई व जून की गर्मी को लेकर अभी से चिंतित दिखाई देने लगे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सुबह से ही मौसम गर्म था।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम, इन जिलों में बूंदाबांदी और वज्रपात का अलर्ट

    ये भी पढ़ेंः Agra Weather: सूरज ने बदले तेवर, गर्म होने लगी हवा... मौसम विभाग ने जारी किया दो दिन लू चलने का अलर्ट

    दोपहर 12 बजे तेज धूप ने हालत खस्ता कर दी

    मार्निंग वाक पर निकले लोग सूरज निकलते ही घरों को लौटने शुरू हो गए या छांव तलाशते नजर आए। सुबह नौ बजे ही सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरू हो गए। दोपहर 12 बजे तेज धूप ने हालत खस्ता कर दी। राहगीर ही नहीं, वाहन चालक भी गर्मी से व्याकुल नजर आए। धूप के कारण बाजारों में दोपहर के समय पहले जैसे ही चहल-पहल नहीं रही। जरूरी खरीददारी के लिए लोग घर से निकले और जल्द ही लौट आए। दोपहर में सड़कों पर पहले की अपेक्षाकृत भीड़भाड़ कम दिखाई दी। शाम तक तेज धूप व गर्मी से लोग परेशान रहे। सूरज ढलने के बाद ही बाजारों में रौनक लौटी।