UP Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर लुटेरा सोनू गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
सिरसागंज पुलिस और एक हिस्ट्रीशीटर लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सोनू नामक बदमाश जिसके पैर में गोली लगी को गिरफ्तार किया गया। सोनू मैनपुरी जिले का रहने वाला है और आगरा में हुई लूट में वांछित था। उस पर लूट चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। सिरसागंज पुलिस की मंगलवार रात ढाई बजे पैगू रोड किथौट मोड़ के पास हिस्ट्रीशीटर लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने मैनपुरी जिले में कस्बा व थाना भोगांव निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश सोनू घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
बदमाश आगरा के मलपुरा थाने में 18 जून को हुई 48 हजार की लूट में वांछित था। उस पर लूट, चोरी, एनडीपीएस, गैंग्स्टर समेत 20 से अधिक मामले आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। तलाशी में लूट के 55 सौ रूपये, छह मोबाइल, बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। वर्तमान में वह सिरसागंज के गिहार कालोनी में रह रहा था।
मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।
ये भी पढ़ेंः आगरा अवैध मतांतरण: 14 सदस्यों से मिले 15000 मोबाइल नंबर, किन-किन राज्यों से जुड़े और क्या है पाक कनेक्शन? जांच जारी
ये भी पढ़ेंः चोर, चोर... का मचा शोर: हड़बड़ी में ग्रामीण की छत से गिरकर मौत; छत पर सो रहा था जनसेवा केंद्र संचालक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।