चोर, चोर... का मचा शोर: हड़बड़ी में ग्रामीण की छत से गिरकर मौत; छत पर सो रहा था जनसेवा केंद्र संचालक
बदायूं में चोर के शोर के कारण जनसेवा केंद्र संचालक की छत से गिरने से मौत हो गई। रामपुर में ड्रोन की सूचना पर पुलिस को खिलौना मिला। अमरोहा में चोर समझकर राहगीरों की पिटाई में तीन गिरफ्तार शहर में भी चोरों की अफवाह। रायपुर बुजुर्ग में खेत में खिलौना ड्रोन मिलने से महिला घबराई।

जागरण संवाददाता, बदायूं। चोर, चोर, चोर...गांव में अचानक हुआ यह शोर ऐसी सनसनी बना कि जनसेवा केंद्र संचालक की जान चली गई। छत पर सोते समय उनके कानों में चोर का शोर पहुंचा तो हड़बड़ी में उठे और नीचे झांकते समय गिर गए। उनके सिर में गहरी चोट के कारण मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने गांव पहुंचकर उनके स्वजन ने बात की, मगर अंतिम संस्कार हो चुका था। उनके परिवार के सदस्यों ने तहरीर देने या कार्रवाई से इनकार कर दिया।
32 वर्षीय नीरज कुमार जनसेवा केंद्र चलाते थे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सोमवार की रात वह छत पर चारपाई पर सो रहे थे। रात दो बजे कई लोग शोर करने लगे कि गांव में चोर घुस आए हैं। आसपास के लोग छतों पर पहुंचकर टार्च से रोशनी करने लगे।
उसी दौरान नीरज कुमार उठे और हड़बड़ी में छत से नीचे गिर गए। स्वजन उठाने दौड़े। उनके सिर से खून बहता देख तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। इसके बाद परिवार के सदस्य उन्हें चंदौसी लेकर चले मगर रास्ते में ही मौत हो गई। एसओ रामेंद्र सिंह ने बताया कि आरंभिक जांच में पता चला कि गांव में कुछ लोगों को चोरों की आहट हुई, इसलिए शोर कर दिया। वहां ड्रोन दिखने या इस तरह की कोई गतिविधि नहीं हुई।
मेरठ में किशोर की हत्या
मेरठ में ड्रोन की अफवाह को लेकर रात दो बजे गांव की चौपाल पर बैठे किशोर की आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद त्यागी और जाटव समाज में तनातनी हो गई। पुलिस ने चंद घंटों में ही वारदात का पर्दाफाश कर आरोपित मयंक त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों में चार दिनों से मामूली बात को लेकर रंजिश चल रही थी।
ड्रोन की सूचना पर दौड़ी पुलिस, निकला खिलौना
रामपुर में घर में ड्रोन गिरने की सूचना पर पुलिस रौरा कलां गांव पहुंची। मौके पर रिमोट कंट्रोल से उड़ने वाला खिलौना मिला। पुलिस ने ग्रामीणों को किसी भी प्रकार का हेलीकाप्टर और ड्रोन आदि न उड़ने के संबंध में दिशा निर्देशों से अवगत कराया। अमरोहा में संभल के राहगीरों को चोर समझकर शुक्रवार रात पीटने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
वहीं, अमरोहा में गांवों के बाद अब शहर में भी चोर देखे जाने की अफवाह का शोर गूंज रहा है। पिछले तीन दिन से विभिन्न मुहल्लों के निवासी चोर देखे जाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि पुलिस गश्त कर इन अफवाहों से बचने की अपील कर रही है।
खेत में खिलौने का ड्रोन देख महिला घबराई
थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर बुजुर्ग में एक महिला खेत में चारा काट रही थी तभी उसे खेत में पड़ा हुआ एक ड्रोन दिखाई दिया। जिसको देखकर वह घबरा गई और शोर मचाने लगी। शोर सुनकर गांव के अन्य लोग वहां पहुंचे और ग्रामीणों की भीड़ वहां एकत्रित हो गई ,सूचना पाकर पूर्व प्रधान भुवनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए और ड्रोन को जांचा परखा।
जांच में पता चला कि वह ड्रोन असली नहीं एक खिलौना है। काफी समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया गया। रायपुर बुजुर्ग निवासी अनारकली ने बिल्सी थाना पहुंचकर खिलौने का ड्रोन कोतवाल मनोज कुमार सिंह को दिखाया। उन्होंने स्पष्ट किया किया कि यह ड्रोन असली नहीं बल्कि बच्चों के खिलौने का है यह ड्रोन खेत में कैसे आया इसकी जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।