Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad News चूड़ी जुड़ाई करते समय सिलेंडर में लगी आग, किशोरी जिंदा जली, पांच झुलसे, दीवार तोड़कर निकाले लोग

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 24 May 2023 11:30 AM (IST)

    Firozabad News मोमिन नगर में एक घर में सिलेंडर लीक होने से लगी आग। अरबी पढ़ने आई थी पड़ोस में रहने वाली किशोरी। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी दमकल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Firozabad News: घर में अचानक लगी आग में जलकर एक बालिका की हुई मौत।

    फिरोजाबाद, जागरण टीम। फिरोजाबाद में एक घर में सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। रसूलपुर थाना क्षेत्र के मोमिन नगर में बुधवार सुबह घर में चूड़ी जुड़ाई करते समय सिलेंडर में आग लग गई। आग की लपटों में घिर कर अरबी की ट्यूशन पढ़ने आई 12 वर्षीय किशोरी जिंदा जल गई और पांच लोग झुलस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे सिलेंडर पर कर रहे थे चूड़ी जोड़ने का काम

    सुबह साढ़े आठ बजे इसरार की लड़की फरहा और पलक व लड़का इरशाद घर के अंदर बरामदे में दो छोटे गैस सिलेंडर पर चूड़ी की जुड़ाई कर रहे थे। देखते-देखते लपटों ने घरेलू सामानों को भी चपेट में ले लिया। पास में ही पड़ोस में रहने वाले भूरा की 12 वर्षीय पुत्री खुशी और उसकी बहन उमेरा अरबी की ट्यूशन पढ़ रही थीं। आग की चपेट से ये सभी लोग झुलस गई। खुशी जिंदा जल गई। बाकी पांच लोग झुलस गए।

    दमकल के साथ पहुंचे अधिकारी, दीवार तोड़कर निकाले फंसे हुए लोग

    सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी सतेंद्र पांडेय अपनी टीम और दमकल की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी और रामगढ़ थाने की पुलिस भी पहुंची। मकान के पीछे की दीवार तोड़ कर अंदर फंसे लोगों को निकाला गया।