Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामली में दिखा कुदरत का कहर, मकान पर बिजली गिरने से ढह गई छत, मलबे में दबकर कई लोग हुए घायल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 24 May 2023 09:41 AM (IST)

    Shamli News शामली के जलालाबाद क्षेत्र में हुई बिजली गिरने की घटना। मकान की छत गिरने से कई घायल हुए। मौसम का प्रकोप देखने को मिला। प्राकृतिक आपदा के तह ...और पढ़ें

    Hero Image
    Shamli News: मकान पर गिरी बिजली से ढह गई छत।

    संवाद सूत्र,जलालाबाद-शामली। शामली जिले में मंगलवार रात्रि मकान की छत पर बिजली गिरने से छत के मलबे के नीचे परिवार के सदस्य दबने पर घायल हो गए। बिजली की गड़गड़ाहट से ग्रामीणों में दहशत छा गई।

    गड़गड़ाहट के साथ गिरी बिजली

    गांव चंदेनामाल में गरीब मजदूर सुंदर कश्यप पुत्र यशपाल का मकान गांव की दक्षिणी सीमा पर है। मंगलवार में सुबह से ही तेज तापमान के चलते रात्रि नौ बजे आकाशीय बिजली की चमक गड़गड़ाहट के साथ क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई। लगभग 10 बजे सुंदर कश्यप, उसका पुत्र सचिन जिसकी उम्र 7 वर्ष, गांव साधा खेड़ी, गंगोह, जनपद सहारनपुर से रिश्तेदारी में आया कन्हैया पुत्र राजेंद्र, जिसकी उम्र 12 वर्ष, काला पुत्र सुंदर मकान में सो रहे थे। इसी बीच बिजली कड़ियों की छत से निकलती हुई मकान के दरवाजे से बाहर निकल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत पर गिरी बिजली

    छत पर बिजली गिरने से छत भरभरा कर गिर गई। छत के मलबे में सो रहे परिवार के सदस्य दब गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे। छत के मलबे में दबे परिवार के सदस्यों को घायल अवस्था में बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थाना भवन पर ले जाकर उपचार कराया। उपचार के पश्चात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। ग्रामीणों ने एसडीम से प्राकृतिक आपदा के तहत आर्थिक सहायता गरीब परिवार को दिलाने की मांग की है।