Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad: कूड़े में दबकर नगर निगम के ट्रैक्टर चालक की मौत, डेढ़ साल पहले भाई की भी इसी तरह गई थी जान

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 05:21 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के फ‍िरोजाबाद जि‍ले में अजीबोगरीब घटना हुई। नगर निगम में ठेके पर तैनात ट्रैक्टर चालक की कूड़े के नीचे दबकर अजीब तरीके से मौत हो गई। डेढ़ साल पहले उसके भाई की मौत भी इसी तरह पानी के टैंकर के नीचे दबने से हुई थी। वह पानी का टैंकर चलाता था। उसी टैंकर के नीचे दब गया था।

    Hero Image
    कूड़े में दबकर नगर निगम के ट्रैक्टर चालक की मौत।- सांकेति‍क तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। समय ने डेढ़ साल बाद कहानी दोहराई। बुधवार दोपहर नगर निगम में ठेके पर तैनात ट्रैक्टर चालक की कूड़े के नीचे दबकर अजीब तरीके से मौत हो गई। डेढ़ साल पहले उसके भाई की मौत भी इसी तरह पानी के टैंकर के नीचे दबने से हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पचवान आवासीय कालोनी निवासी पवन शर्मा नगर निगम का ट्रैक्टर चलाते थे। दोपहर 12 बजे वह हेल्पर अमन निवासी मायापुरी के साथ कूड़ा डालने बासठ क्षेत्र में गए थे। आसपास के मोहल्लों का कूड़ा नगर निगम द्वारा यहीं लाया जाता है। बाद में उसे डंपिग यार्ड में भेजा जाता है।

    कूड़े में दब गया पवन

    नगर निगम कर्मचारियों के अनुसार, ट्राली में भरा कूड़ा गिराते समय लिफ्ट में कोई खराब आ गई, जिससे ट्राली आधी उठने के बाद रुक गई। पवन और अमन नीचे उतर कर लिफ्ट ठीक करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान ट्राली ऊपर उठ गई। जिससे पूरा कूड़ा एक झटके से नीचे गिरा। पवन इसमें दब गया।

    Etawah News: इटावा में तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर ने आटो व मोटरसाइकिल को रौंदा, दो की मौत, चार घायल

    डॉक्‍टरों ने मृत घोषि‍त क‍िया

    अमन की सूचना पर पहुंचे नगर निगमकर्मी उसे सरकारी ट्रामा सेंटर ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेयर कामिनी राठौर और नगर निगम के अधिकारी भी ट्रामा सेंटर पहुंच गए। पवन के स्वजन ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले उसके बड़े भाई विशाल की भी इसी तरह मौत हो गई थी। वह पानी का टैंकर चलाता था। उसी टैंकर के नीचे दब गया था।

    यह भी पढ़ें: Firozabad: अवैध कब्जा हटवाने गई तहसील और पुलिस टीम पर हमला, खेत स्‍वामी की मौत; दो महिला सिपाही घायल