Firozabad: अवैध कब्जा हटवाने गई तहसील और पुलिस टीम पर हमला, खेत स्वामी की मौत; दो महिला सिपाही घायल
यूपी के फिरोजाबाद में मंगलवार को खेत से अवैध कब्जा हटवाने गई तहसील और नारखी थाने की पुलिस टीम पर एक परिवार ने हमला कर दिया। पथराव के साथ ही पुलिस और तहसीलदार की गाड़ी और पुलिस कांस्टेबलों की तीन बाइकों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया। इसके बाद खेत स्वामी उद्यान विभाग के सेवानिवृत्त निरीक्षक और दो महिला कांस्टेबलों पर भी ट्रैक्टर चढ़ा दिया।

जागरण न्यूज नेटवर्क, फिरोजाबाद। नारखी के गांव गढ़ी कल्याण में मंगलवार दोपहर खेत से अवैध कब्जा हटवाने गई तहसील और नारखी थाने की पुलिस टीम पर एससी समाज के एक परिवार ने हमला कर दिया। पथराव के साथ ही पुलिस और तहसीलदार की गाड़ी और पुलिस कांस्टेबलों की तीन बाइकों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया। इसके बाद खेत स्वामी उद्यान विभाग के सेवानिवृत्त निरीक्षक और दो महिला कांस्टेबलों पर भी ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घटना में तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने खेत स्वामी को मृत घोषित कर दिया।
नारखी के गांव फतेहपुर कोटला निवासी 67 वर्षीय जगदीश पाल सिंह ने 2003 में गांव गढ़ी कल्याण निवासी एससी समाज के नेत्रपाल की 32 बीघा जमीन को नीलामी में खरीदा था। उन्होंने जमीन पर कब्जा भी पा लिया था, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। वर्तमान में नेत्रपाल का कब्जा था। दोपहर दो बजे जगदीश पाल सिंह तहसील टीम और फोर्स के साथ जमीन पर कब्जा प्राप्त करने गए थे। सूचना पर दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गए। वहां विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें: Shravasti: अपराध कर अर्जित की गई गैंगस्टर की साढ़े सात लाख रुपये की संपत्ति कुर्क, DM के आदेश पर हुई कार्रवाई
जगदीश पाल के पुत्र योगेंद्र पाल से मारपीट करने के साथ पथराव किया गया। इस दौरान नेत्रपाल का पुत्र इंद्रपाल ट्रैक्टर लेकर आया और पुलिस और तहसील टीम की गाड़ी और सिपाहियों की तीन बाइक में टक्कर मारने के साथ ही खेत स्वामी और महिला कांस्टेबल राधा देवी और कोमल पर भी ट्रैक्टर चढ़ा दिया।
यह भी पढ़ें: Jalaun News: सगे भाई की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, पारिवारिक विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर की थी हत्या
दोनों महिला कांस्टेबलों को ट्रामा सेंटर पर भर्ती कराया गया। एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रैक्टर को सुपुर्दगी में लेकर नारखी थाने पर लाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।