Etawah News: इटावा में तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर ने आटो व मोटरसाइकिल को रौंदा, दो की मौत, चार घायल
Etawah News इटावा में आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर कस्बा इकदिल के पास पश्चिमी तिराहा पर आटो को बचाने के चक्कर में कंटेनर अनियंत्रित हो गया और आटो व मोटरसाइकिल को रौंद दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। घटना दोपहर सवा 12 बजे के आसपास हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात शुरु कराया।
जेएनएन, इटावा। आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर कस्बा इकदिल के पास पश्चिमी तिराहा पर आटो को बचाने के चक्कर में कंटेनर अनियंत्रित हो गया और आटो व मोटरसाइकिल को रौंद दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। घटना दोपहर सवा 12 बजे के आसपास हुई।
घटनाक्रम के अनुसार इटावा से कानपुर की तरफ कंटेनर तेजी से जा रहा था। पश्चिमी तिराहा के पास हाईवे के कट से आटो सड़क पार कर रहा था। अचानक आटो के सामने आ जाने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और आटो से टकराते हुए एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें मोटरसाइकिल सवार सौरभ दुबे पुत्र संतोष निवासी बिरारी इकदिल उम्र 35 वर्ष व व 14 वर्षीय बालिका साहिबा निवासी नई बस्ती इकदिल की मौत हो गई।
जबकि कंटेनर चालक श्याम बाबू निवासी हरपुरा कानपुर, परिचालक रंजीत निवासी भगवानपुरा एटा व आटो चालक इरफान निवासी इकदिल व पंकज दुबे निवासी बिरारी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मतदाता सूची में नाम जोड़ने की आखिरी तिथी जारी, आवेदन से पहले जान लें ये प्रक्रिया
यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड के आरोपी प्रेमचंद्र पर मेहराबान थी पुलिस, कोर्ट आदेश को दिखाया था ठेंगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।