Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: फिरोजाबाद नगर निगम में एक देश-एक चुनाव का प्रस्ताव पास, विपक्ष के विरोध के बाद मचा हंगामा

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 07:29 AM (IST)

    फिरोजाबाद नगर निगम ( Firozabad Municipal Corporation ) ने एक देश-एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। भाजपा ने अपने मेयरों और जिला पंचायत अध्यक्षों को इस प्रस्ताव को अपने-अपने सदनों में पारित कराने का निर्देश दिया है। विपक्षी पार्षदों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया लेकिन सत्ता पक्ष के बहुमत के कारण यह प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया।

    Hero Image
    बोर्ड बैठक के दौरान एक देश एक चुनाव पर चर्चा के दौरान हंगामा व नारेबाजी करते विपक्ष के पार्षद। जागरण

     जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। केंद्र सरकार एक देश-एक चुनाव पर अभी विचार-विमर्श करा रही है। इस बीच भाजपा ने अपने मेयरों को एक देश-एक चुनाव का प्रस्ताव नगर निगमों के सदनों में पास कराने का इशारा कर दिया है। इसके बाद फिरोजाबाद नगर निगम सदन की शुक्रवार को बैठक बुलाई गई। इसमें एक देश-एक चुनाव का प्रस्ताव मेयर ने सत्तारूढ़ दल के बहुमत की बदौलत बिना चर्चा के ही ध्वनिमत से पारित करा दिया, जबकि विरोधी पार्षद हंगामा करते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सब इतना तेज हुआ कि 15 मिनट में सदन की कार्रवाई समाप्त हो गई। सूत्रों के अनुसार एक देश-एक चुनाव की तैयारी को भाजपा थोड़ी तेजी से आगे बढ़ाना चाहती है। इसीलिए होली बाद भाजपा शासित मेयरों और जिला पंचायत अध्यक्षों को संकेत कर दिया गया है कि वह अपने यहां इसके समर्थन में प्रस्ताव पास कराएं। इसमें फिरोजाबाद की मेयर ने सबसे तेजी दिखाई।

    मेयर कामिनी राठौर ने एजेंडा जारी कर शुक्रवार को सदन की बैठक बुलाई। कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल ने एक देश-एक चुनाव का प्रस्ताव सदन में रखा। इस पर विरोधी पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विरोधी सपा के पार्षद शारिक सलीम, सुभाष यादव, अभिनेंद्र यादव का कहना था कि एक चुनाव की व्यवस्था से भाजपा लोकतंत्र पूरी तरह समाप्त करना चाहती है।

    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ के आर्थिक प्रभाव का अध्ययन करेगी योगी सरकार, 11 जिलों से जुटाए जा रहे आंकड़े

    विपक्षी पार्षद हंगामा व नारेबाजी करते हुए मेयर की आसंदी तक पहुंच गए, तो सत्ता पक्ष भी विरोध करते हुए आगे बढ़ गया। हंगामा बढ़ते देख मेयर ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पास होने की घोषणा कर दी और तुरंत सदन से निकल गईं।

    शुक्रवार को नगर निगम बोर्ड बैठक को संबोधित करतीं मेयर कामिनी राठौर (मध्य में), साथ में नगर आयुक्त ऋषि राज (दाएं), उपसभापति विजय शर्मा (बाएं)। जागरण


    नगर आयुक्त ऋषिराज ने कहा कि प्रस्ताव का उद्देश्य लोकसभा, विधानसभा और निकायों के चुनावों को एक साथ कराना है। इससे समय व खर्चों की बचत होगी और विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि सदन में पास प्रस्ताव जल्द सरकार को भेजा जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- सांसद बर्क का आवास मामले में सुनवाई आज: बिना नक्शा पास कराए बनाया मकान, जांच रिपोर्ट होगी पेश

    पहले ही भेज दिया था एजेंडा: मेयर

    मेयर कामिनी राठौर का कहना है कि एक देश-एक चुनाव पर सदन बुलाने के लिए पूर्व में ही सभी पार्षदों को एजेंडा भेजा था। सदन में प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया है।

    सदन में पास कराया जा सकता है प्रस्ताव

    वरिष्ठ अधिवक्ता हरिदत्त शर्मा का कहना है कि नगर निगम सदन में इस तरह का प्रस्ताव पास कराकर भेजा जा सकता है, परंतु यदि पार्टी के निर्देश पर ऐसा किया जाता है, तो वह गलत है।