शिवम रेस्टाेरेंट में पुलिस ने मारा छापा तो अंदर का सीन देख रह गए दंग, कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां
Firozabad News उसायनी में एक रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान 11 युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया और युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है। रेस्टोरेंट संचालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेजा गया है। राजमार्ग के आसपास बने होटलों में घंटे के हिसाब से कमरे उठाकर देह व्यापार कराया जाता है।

संस, जागरण. टूंडला/फिरोजाबाद। उसायनी में हाईवे के किनारे संचालित शिवम रेस्टाेरेंट में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं। पुलिस ने छापामारा तो कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। इसके बाद प्रशासन ने रेस्टाेरेंट को सील कर दिया। युवकों के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की धाराओं में कार्रवाई की गई। संचालक सहित आठ पर केस दर्ज हुआ है। उन्हें जेल भेजा गया है।
उसायनी में मंदिर के निकट स्थित रेस्टाेरेंट में इस तरह की गतिविधियों की जानकारी होने पर गुरुवार को सीओ विनीत कुमार व चौकी प्रभारी राजा का ताल ने छापामारा। तलाशी लेने पर अलग-अलग कमरों से पुलिस को तीन युवती व आठ युवक मिले।
उसायनी में हाईवे किनारे संचालित शिवम रेस्टारेंट में मारा गया छापा
पुलिस ने युवतियों को मौके से हिदायत देकर छोड़ दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम डा. गजेंद्र पाल सिंह व तहसीलदार राखी शर्मा ने रेस्टाेरेंट को सील करा दिया। ।
उसायनी स्थित शिवम रेस्टोरेंट को सील करती पुलिस : जागरण
घंटे के हिसाब से उठाए जा रहे कमरे
थाना क्षेत्र में संचालित अधिकांश होटल और रेस्टोरेंट में कमरे घंटे के हिसाब से उठाए जाते हैं। कई होटल संचालक दो से तीन हजार रुपये में कॉलगर्ल भी बुलवाते हैं। पहले कई बार विदेशी युवतियां भी पकड़ी गई हैं। आगरा रोड, स्टेशन रोड, फिरोजाबाद रोड पर कई होटलों में इस तरह की गतिविधियां संचालित हो रही हैं।
रेस्टाेरेंट संचालक सहित आठ पर प्राथमिकी, जेल गए
रेस्टाेरेंट में अवैध गतिविधियां संचालित करने के आराेप में पुलिस ने रेस्टारेंट संचालक सहित आठ युवकों पर प्राथमिकी दर्ज की है। इन सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। वहां से सभी को जेल भेज दिया गया। सीओ विनीत कुमार ने राजा का ताल पुलिस चौकी के साथ उसायनी में हाईवे के किनार संचालित शिवम रेस्टाेरेंट पर गुरुवार दोपहर छापेमारी की थी। इस दौरान वहां तीन युवतियों और सात युवक आपत्तिजनक हालत में मिले थे। इसके बाद पहुंचे एसडीएम डा. गजेंद्र पाल सिंह ने रेस्टोरेंट का सील कर दिया। पुलिस ने युवतियों को हिदायत देकर छोड़ दिया।
ये भी पढ़ेंः यूपी के इस जिले में समाजवादी पार्टी को लगा तगड़ा झटका, पालिका के अधिशासी अधिकारी आवास पर जमा कब्जा हटेगा
ये भी पढ़ेंः आगरा में यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी, परिवहन निगम को मिली पहली इलेक्ट्रिक बस; कीमत 1.40 करोड़ रुपये
ये भेजे गए जेल
रेस्टाेरेंट संचालक शिवम शर्मा निवासी जैन नगर थाना उत्तर भी शामिल है। रात में शिवम के साथ विवेक निवासी राजा खेड़ा, धौलपुर, प्रिंस यादव और अभी थाना दक्षिण, धर्मेंद्र और रोहित थाना नारखी, जतिन और पंकज यादव थाना टूंडला के विरुद्ध महिलाओं से अश्लील इशारे करने के आरोप में कार्रवाई की। इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों को न्यायालय ने जेल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।