Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में समाजवादी पार्टी को लगा तगड़ा झटका, पालिका के अधिशासी अधिकारी आवास पर जमा कब्जा हटेगा

    Pilibhit News पीलीभीत नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आवास पर समाजवादी पार्टी का दशकों पुराना कब्जा जल्द खत्म होने वाला है। प्रभारी ईओ ने सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र भेजकर आवास खाली कराने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने विगत 25 अक्टूबर को सदर एसडीएम व सीओ को आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए थे।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 08 Feb 2025 12:40 PM (IST)
    Hero Image
    Pilibhit News: पीलीभीत का समाजवादी पार्टी का कार्यालय।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Pilibhit News: नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आवास पर समाजवादी पार्टी ने दशकों से कब्जा जमा रखा है। पिछले साल अक्टूबर में इस भवन को सपा के कब्जे से मुक्त कराने के लिए नोटिस जारी हुए लेकिन बाद में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब प्रभारी ईओ, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) ने सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र भेजकर अधिशासी अधिकारी के आवासीय भवन को सपा के कब्जे से मुक्त कराने के लिए मजिस्ट्रेट व आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

    समाजवादी पार्टी ने जमा रखा था कब्जा

    शहर में टनकपुर हाईवे स्थित नकटादाना चौराहा पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी का सरकारी आवास स्थित है। इस भवन पर समाजवादी पार्टी ने दशकों से कब्जा जमा रखा है। इस वन में समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय संचालित हो रहा है।

    आवास को सपा के कब्जे से मुक्त कराने के लिए गत वर्ष अक्टूबर में तत्कालीन अधिशासी अधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र भेजकर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल उपलब्ध कराने को कहा था। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने विगत 25 अक्टूबर को सदर के उप जिलाधिकारी व नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रकरण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए थे।

    पीलीभीत नगर पालिका परिषद।

    सिटी मजिस्ट्रेट को लिखा था पत्र

    सिटी मजिस्ट्रेट को भेजे गए पत्र में वर्तमान प्रभारी ईओ, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) आशुतोष गुप्ता ने सिटी मजिस्ट्रेट को भेजे पत्र में बताया कि उपजिलाधिकारी सदर के 26 अक्टूबर को भेजे पत्र के माध्यम से प्राप्त निर्देशों के क्रम मेंं नजूल प्रभारी संतोष कुमार सक्सेना एवं सह नजूल प्रभारी सत्येंद्र प्रकाश ने विगत 28 अक्टूबर को उप जिलाधिकारी सदर के कार्यालय में उपस्थित होकर पत्रावली का अवलोकन कराया।

    प्रभारी ईओ ने पत्र में कहा कि इस संबंध में अभी तक कार्रवाई न होने से नगर पालिका के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में आवश्यक पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट नामित करने का अनुरोध किया है।

    इस बाबत कोई नोटिस नहीं मिला। इस भवन को सपा को एलाट किया गया था। एलाटमेंट की अवधि पूरी हो जाने के बाद उसे आगे बढ़ाने के लिए नगर पालिका से पत्राचार किया गया लेकिन जब उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए मामले को न्यायालय में ले जाया गया है। न्यायालय में यह मामला विचाराधीन चल रहा है। जगदेव सिंह जग्गा, सपा जिलाध्यक्ष

    ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पुण्य में बॉलीवुड सितारों का 'संगम', राजकुमार राव और नीना गुप्ता ने लगाई गंगा में डुबकी

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: 24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, 20-30 KM की बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंडक

    वर्ष 2005 में यह भवन सपा को एलाट किया गया था। उसकी समयावधि काफी पहले बीत चुकी है। एलाटमेंट की अवधि नहीं बढ़ाई गई। कई बार नोटिस जारी हुए लेकिन भवन को खाली नहीं किया गया। इसीलिए कार्रवाई की जा रही है। आशुतोष गुप्ता, प्रभारी ईओ, उपजिलाधिकारी न्यायिक