Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पुण्य में बॉलीवुड सितारों का 'संगम', राजकुमार राव और नीना गुप्ता ने लगाई गंगा में डुबकी
महाकुंभ 2025 में बॉलीवुड सितारों की चमक देखने को मिली है। नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने संगम में पवित्र स्नान किया और मां गंगा को नमन किया। वहीं वॉलीवुड कलाकार राजकुमार राव भी प्रयागराज पहुंचे और कुंभ स्नान किया। उन्होंने कहा कि जो लोग यहां डुबकी लगा रहे हैं वह भाग्यशाली हैं। प्रयागराज में इन दिनों विभिन्न अखाड़े विदा ले रहे हैं।
जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। अभिनेत्री नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने इस बार महाकुंभ के आयोजन में बालीवुड के चेहरों में अपना नाम शुक्रवार को जोड़ा। दोनों ही कलाकारों ने महाकुंभ मेले का भ्रमण किया और संगम में पवित्र स्नान करने के साथ ही मां गंगा को नमन कर अपने आगामी फिल्म के सफलता की कामना भी की। बताया कि दोनों ही आगामी फिल्म वध-2 के प्रचार के सिलसिले में प्रयागराज पहुंचे हैं।
नीना गुप्ता ने बताया कि मां गंगा के पवित्र जल में स्नान का अवसर एक आध्यात्मिक यात्रा सरीखा अहसास वाला था। पहली बार कुंभ का दौरा किया तो इतने बड़े पैमाने पर आध्यात्मिकता के भावों को एकाकार होते देखना सुखद लगा। भीड़ के भावों को देखा तो लंबे समय बाद इंतजार पूरा होने के पल को 'अद्वितीय' बताया। प्रयागराज में महाकुंभ मेले के अपने आध्यात्मिक यात्रा के दौरान इसके भव्य स्वरूप से वह आश्चर्य के भावों से भरी नजर आईं।
नीना गुप्ता, अभिनेत्री। -भैरव जायसवाल
भगवा कपड़ों में अपने स्वरूप में नजर आए संजय मिश्रा
वहीं अभिनेता संजय मिश्रा भगवा कपड़ों में अपने स्वरूप के बारे में पूछते ही बोल पड़े- 'जैसा देश वैसा भेष'। कैसा लगा, पूछने पर छूटते ही बोल पड़े- 'ठंडा लगा'। बताया कि यहां पर सब कुछ है। आस्था का सागर देखना और लोगों का उत्साह इतना सुखद है कि शब्दों में बयान करना मुश्किल है।
संजय मिश्रा ने बताया गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला का हिस्सा होना अपने आप में सुखद अनुभव है। अपनी फिल्म वध-2 के प्रमोशन के सिलसिले में आए हैं, दर्शकों का पहली कड़ी को जो स्नेह मिला था वह उम्मीद है दूसरी कड़ी को भी मिलेगा।
महाकुंभ आए लोग सौभाग्यशाली, बोले अभिनेता राजकुमार राव
प्रयागराज महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए अभिनेता राजकुमार राव भी पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान वह महाकुंभ क्षेत्र की हवाओं में बिखरे आध्यात्मिकता के भावों और लाखों-करोड़ों लोगों को कुंभ स्नान करते देखकर अभिभूत नजर आए। खुद भी 12 वर्ष बाद कुंभ में आने और संगम में डुबकी लगाने के लिए उत्साहित नजर आए।
बॉलीवुड कलाकार राजकुमार राव ने बताया कि वे परमार्थ निकेतन आश्रम में वह ठहरे हैं। जो लोग यहां डुबकी लगा रहे हैं वह भाग्यशाली हैं, ईश्वर दयालु है कि हमें यहां पुण्य की डुबकी लगाने का अवसर मिला है।
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: 24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, 20-30 KM की बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंडक
ये भी पढ़ेंः अभी और बढ़ेंगीं PCS अधिकारी किरन चौधरी की मुश्किलें, 70 हजार रुपये रिश्वत केस में विजिलेंस टीम की जांच तेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।