Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में कटिया डालकर कर रहे थे बिजली चोरी... पहुंच गई टीम तो मची खलबली, कई घरों के कनेक्शन काटे

    Bijli News Firozabad Update फिरोजाबाद में बिजली विभाग ने बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया और 3 दर्जन से ज्यादा घरों के कनेक्शन काटे। कटिया डालकर बिजली चोरी करने पर 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बकाया बिल जमा न करने पर 35 लोगों को वारंट दिए गए हैं। 2 दिन में बिल जमा न करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

    By Vimal Kumar Kulshrestha Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 22 Feb 2025 01:58 PM (IST)
    Hero Image
    Bijli News: नगला श्रोती में टीम के साथ विद्युत चेकिंग करते जेई राहुल अग्रवाल (बाएं से दूसरे): जागरण

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। Bijli News: विद्युत विभाग ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान बिल बकाए पर तीन दर्जन से अधिक घरों के कनेक्शन काटे गए। कटिया डालकर बिजली करने पर आठ लोगों के विरुद्ध आसफाबाद स्थित विद्युत चोरी निरोधक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दबरई विद्युत सबस्टेशन पर तैनात जेई राहुल अग्रवाल ने गांव नगला श्रोती में 10 हजार से अधिक के बकाएदारों के परिसरों में जांच कराई गई। इस दौरान ग्रामीणों को ओटीएस में पंजीयन कराकर छूट का लाभ के लिए प्रेरित किया। फिर भी अधिकांश बकाएदार बिल जमा करने को तैयार नहीं हुए। दोपहर दो बजे तक संविदा कर्मचारियों ने ऐसे 18 घरों के कनेक्शन काट दिए। इस दौरान घरों में ग्रामीण कटिया डालकर बिजली चोरी करते पकड़े गए।

    22 घरों के कनेक्शन काटे गए

    जेई कयामुद्दीन खान ने टापाखुर्द, नगला पानसहाय, श्रीराम कालोनी, श्रीपाल कालोनी में बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान कर्मचारियों ने 22 घरों के कनेक्शन काट दिए। जेई ने बताया कि गांव मुइउद्दीनुपर में पुलिस के साथ 35 बकाएदारों को वारंट दिए गए हैं। इनके विरुद्ध बकाया बिल जमा न करने पर पूर्व में आरसी जारी की गई थीं। फिर भी संबंधित उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं कराया। दो दिन में बकाया बिल जमा न करने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

    गांव की बिजली से मिलेगी मुक्ति, बनेंगे दो नए सब स्टेशन

    शहर से सटी 13 ग्रामसभा व नई आबादी वाले क्षेत्रों हजारों उपभोक्ताओं को जल्द गांव की बिजली से मुक्ति मिलेगी। विद्युत विभाग ने इन उपभोक्ताओं को शहरी क्षेत्र से निर्बाध बिजली देने के लिए टापाखुर्द व लालपुर में दो नए स्टेशन बनाने की कार्य योजना बनाई है। वर्ष 2008 में शहर से सटी 13 ग्रामसभाएं नगर निगम सीमा में शामिल की गई थीं। इसमें ग्रामसभा टापाखुर्द में शामिल नगला पानसहाय, बसंत बिहार, श्रीराम कॉलोनी, दयाल नगर, श्रीपाल कॉलोनी, बालाजी नगर, मोदी नगर, चांदनी धाम सहित एक एक दर्जन से अधिक मुहल्ले शामिल हैं।

    कई मुस्लिम बस्तियां भी हैं शामिल

    इसके साथ बंबा बाईपास पर लालपुर क्षेत्र में कई मुस्लिम बस्तियां हैं। इन क्षेत्रों में करीब 25 हजार से अधिक आबादी को ग्रामीण क्षेत्र की बिजली दी जा रही है, जिससे वर्षों से लोग बिजली संकट का दंश झेल रहे हैं। इन क्षेत्रों में शहर की तरह 20-22 घंटे बिजली देने की निरंतर मांग उठ रही है। विद्युत विभाग ने इन क्षेत्रों में निर्बाध बिजली देने की कार्य योजना बना ली है।

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: अनिरुद्ध कुमार पांडे नहीं हूं... कानपुर अब धोखा, आखिर क्यों संत प्रेमानंद ने कही ये बात

    ये भी पढ़ेंः दो कोबरा समेत 10 सांप निकले... एक कोठरी से सांपों के रेस्क्यू को पहुंची वन विभाग की टीम ​निकालते हुई हैरान

    शहर से सटी 13 ग्रामसभा व नई आबादी वाले क्षेत्र होंगे लाभान्वित

    एक्सईएन शहर द्वितीय एमके अग्रवाल का कहना है कि टापाखुर्द और लालपुर क्षेत्र में दो नए विद्युत सबस्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए टापाखुर्द व लालपुर में भूमि चिह्नित कर नगर निगम प्रशासन को पत्र भेज दिया है। दोनों स्थानों पर भूमि विद्युत विभाग के नाम स्थानांतरित होने के बाद इनके बनाने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

    नगर निगम सीमा में शामिल होने के बाद भी हमें वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र की बिजली मिल रही है। 24 घंटे में बमुश्किल 10-12 घंटे बिजली मिल पाती है। जिससे बिजली के साथ ही पानी का संकट भी रहता है। विकास कार्य प्रभावित होते हैं। -शिव कुमार राठौर, श्रीराम कॉलोनी

    बिजली की आपूर्ति शुरू और बाधित होने का कोई समय निर्धारित नहीं है। बिना सूचना घंटों बिजली काट दी जाती है। इससे पानी भरने के लिए दिन में इधर-उधर भटकना पड़ता है। हम लोग काफी परेशान हैं। बच्चे भी ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। - सुनीता देवी, मुहल्ला लोधीपुरम