आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस में लगी भीषण आग, जिंदा जला एक युवक; महाकुंभ से राजस्थान लौट रही थी गाड़ी
Firozabad Accident आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक बस हादसे में एक यात्री की जलकर मौत हो गई। लखनऊ से राजस्थान के नागौर जा रही स्लीपर बस में आज सु ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह मटसेना क्षेत्र में प्रयागराज से कुंभ स्नान कर नागौर लौटते श्रद्धालुओं की स्लीपर कोच बस में आग लग गई। एक सोया युवक बस से बाहर नहीं निकल सका, वह जिंदा जल गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया गया है। दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग बुझाई जा सकी।
घटना सुबह पांच बजे 41.200 किलोमीटर पर हुई। प्रयागराज से कुंभ स्नान कर 52 श्रद्धालु बस से राजस्थान के नागौर लौट रहे थे। बस मटसेना क्षेत्र में पहुंची थी, इस बीच बस के नीचे के हिस्से से धुंआ निकलने लगा।
चालक ने धुआं देखकर बस को किनारे रोका
चालक ने बस को सड़क किनारे रोक दिया। घटना की जानकारी पर श्रद्धालुओंं में सनसनी फैल गई। बदहवास लोग आनन-फानन में बस से उतर गए। परंतु अपने आधा दर्जन स्वजन के साथ के साथ घर लौट रहे 34 वर्षीय पवन शर्मा निवासी मांडवा नागौर, राजस्थान की मृत्यु हो गईं। उनके भाई ने उन्हें उतारने की कोशिश की लेकिन वह पवन को बाहर नहीं निकाल सके। घटना की जानकारी पर मटसेना के इंस्पेक्टर शिव कुमार चौहान और यूपीडा की टीम फोर्स के साथ पहुंच गईं।

आग लगने के बाद जलती स्लीपर बस।
एसपी सिटी मौके पर पहुंचे
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद और शिकोहाबाद सीओ प्रवीन कुमार तिवारी भी मौके पर आ गए। बाद में सीडीओ शत्रोहन वैश्य और सीएमओ डॉक्टर राम बदन राम भी पहुंचे। दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसमें से दमकल की एक गाड़ी शिकोहाबाद से बुलाई गई थी। पुलिस और यूपीडा टीम ने सवारियों को दूसरी बसों से उनके गंतव्य स्थान पर भिजवा दिया। एसपी सिटी की घटना की वजह शार्ट सर्किट बताया है।
जाम से कराहे नगरवासी, एटा रोड पर निकलना हुआ दूभर
एटा रोड पर आए दिन लगने वाले जाम से नगरवासी परेशान हैं। शुक्रवार को सुबह एटा रोड और स्टेशन रोड पर जाम के हालात बने रहे। इसके बाद शाम की यही स्थिति रही। दो पहिया वाहन स्वामी गली मुहल्लों में होकर गुजरने को विवश हुए। स्टेशन रोड पर शुक्र बाजार बड़े पैमाने पर लगता है। भर्रा नाला पर फड़ विक्रेताओं को पहुंचाए जाने के बाद भी स्टेशन रोड पर दुकानदार दुकानें लगा लेते हैं। जिसकी वजह से स्टेशन रोड पर जाम लग जाता है। सुबह 11 बजे से लेकर शाम तक एटा रोड पर भी जाम लगा रहा।
जाम खुलवाने में लगे रहते हैं पुलिसवाले
एटा की ओर जाने और आने वाले वाहन फंस गए। सुभाष चौराहा से लेकर एटा रोड पेट्रोल पंप तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। हालांकि सुभाष चौराहा पर तैनात पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में लगे रहे। इसके बाद भी राहत नहीं मिल सकी। एटा रोड से सुभाष चौराहा की ओर आने वाले दो पहिया वाहन स्वामी इंद्रानगर में होकर निकले। वहीं आगरा से एटा रोड की आने वाले दो पहिया वाहन स्वामी शिवपुरी कालोनी में होकर निकलने को विवश हुए।
मनमाने तरीके से खड़े करते हैं ऑटो
नगरवासियों का कहना है कि आटो चालक मनमाने तरीके से सड़क पर आटो खड़ा कर देते हैं। जिसकी वजह से जाम लगता है। आटो खड़े करने के लिए एक जगह चिह्नि की जाए, जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके। एसडीएम डा. गजेंद्र पाल सिंह का कहना है कि ओवरब्रिज के नीचे कार्य चल रहा है। जल्द ही कार्य पूरा होने के बाद जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।