Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: प्रयागराज ने गंगा सफाई के लिए बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्वच्छता में जुटे रहे 300 सफाईकर्मी

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 12:04 PM (IST)

    प्रयागराज ने गंगा नदी की सफाई के लिए एक साथ 300 से अधिक स्वच्छता कर्मियों को तैनात करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। करोड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा में ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mahakumbh 2025: विश्व रिकार्ड बनाने के लिए--महाकुंभ मेला के रामघाट पर सफाई करते स्वच्छता कर्मी।-सौ सूचना विभाग

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। Mahakumbh 2025: तीर्थराज की धरती न केवल भव्य महाकुंभ-2025 के रूप में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर का साक्षात्कार कर रही है, बल्कि संगमनगरी ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड्स की भी साक्षी बन रही है।

    लगभग 50 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान के विश्व कीर्तिमान के साथ ही प्रयागराज ने शुक्रवार को स्वच्छता की दिशा में भी एक अनूठा विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। इसके तहत 300 से अधिक स्वच्छता कर्मियों ने एक साथ अलग-अलग तीन स्नान घाटों पर गंगा की सफाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ की वैश्विक तस्वीर को देखते हुए सरकार ने नदी की सफाई को लेकर जन जागरुकता अभियान छेड़ा है। अभियान की वजह से महाकुंभ में आ रहे करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पावन, निर्मल और स्वच्छ जल में स्नान कर रहे हैं। अब इसी अभियान को विश्व कीर्तिमान के रूप में प्रमाणिकता मिलने जा रही है।

    रामघाट पर सफाई के लिए एकत्र स्वच्छता कर्मी l सौ : सूचना विभाग

    गंगा के घाटों पर चला अभियान

    सबसे बड़े नदी सफाई अभियान के कीर्तिमान की स्थापना के लक्ष्य को पूरी प्रक्रिया के साथ पूर्ण किया गया है। इसके तहत शुक्रवार को गंगा नदी पर बने तीन घाटों (राम घाट, भरद्वाज घाट और गंगेश्वर घाट) पर एक साथ गंगा सफाई अभियान चलाया गया। आधे घंटे से अधिक समय तक चले इस अभियान के माध्यम से नदी और घाटों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता का भी प्रसार किया गया। इस सफाई अभियान में कुल 300 से ज्यादा सफाई कर्मी शामिल हुए। बांस में लगी जालियों से नदी में फैली गंदगी को साफ किया गया। इस तरह का अभियान पहली बार चलाया गया है।

    गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के प्रतिनिधि करेंगे सत्यापन 

    इस कीर्तिमान को बनाने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से सभी निर्धारित प्रक्रिया को अपनाया गया। अब गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के प्रतिनिधि इस पूरी प्रक्रिया को सत्यापन करेंगे। कीर्तिमान को प्रमाणित करने के बाद इसका प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि नदी सफाई अभियान चलाकर शुक्रवार को पहले विश्व कीर्तिमान बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब दूसरे व तीसरे विश्व कीर्तिमान के लिए शनिवार और रविवार को प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

    प्रत्यक्षदर्शियों के सामने पूरी की गई प्रक्रिया

    आज स्वच्छताकर्मी 
बनाएंगे कीर्तिमान एक साथ नदी सफाई के विश्व कीर्तिमान बनाने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब मेला प्राधिकरण शनिवार को भी एक और विश्व कीर्तिमान की ओर कदम बढ़ाएगा। यह कीर्तिमान सबसे बड़ी सिंक्रोनाइज्ड स्वीपिंग ड्राइव का होगा। इसके अंतर्गत 15 हजार प्रतिभागियों द्वारा एक समन्वित सफाई गतिविधि को पूरा किया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: वीकेंड पर उमड़ रही अप्रत्याशित भीड़ से रेलवे सतर्क, अब प्रयागराज संगम स्टेशन 16 तक किया बंद

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: रात्रि पदयात्रा अनिश्चितकालीन बंद करने के बाद अब संत प्रेमानंद के आश्रम ने जारी की नई एडवाइजरी

    2019 कुंभ में बनाया था कीर्तमान

    इस कीर्तिमान का महत्व महाकुंभ मेले के आंतरिक मूल्यों के रूप में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है, जो प्रमुख स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी के संदेश को मजबूत करेगा। इससे पहले मेला प्रशासन ने 2019 कुंभ में 10 हजार प्रतिभागियों के साथ यह कीर्तिमान बनाया था, जिसे इस बार सुधारने की पहल की जा रही है।