Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: वीकेंड पर उमड़ रही अप्रत्याशित भीड़ से रेलवे सतर्क, अब प्रयागराज संगम स्टेशन 16 तक किया बंद

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 10:44 AM (IST)

    प्रयागराज संगम स्टेशन को अब 16 फरवरी की रात 12 बजे यात्रियों के लिए खोला जाएगा। संगम रेलवे स्टेशन बंद रहने से यात्रियों को प्रयाग तक पैदल जाना होगा। त्रिजटा स्नान कर संत भी मठ-मंदिर के लिए रवाना हो गए। हालांकि मेला क्षेत्र में अभी भी काफी संत और कल्पवासी रुके हैं। वह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के बाद वापस जाएंगे तब महाकुंभ का विधिवत समापन हो जाएगा।

    Hero Image
    Mahakumbh 2025: प्रयागराज जंक्शन की फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। Mahakumbh 2025: प्रयागराज आ रही ट्रेनों में उमड़ी भीड़ और देश भर के रेलवे स्टेशनों से मिल रहे इनपुट के बाद रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। सभी स्टेशनों पर आपात प्लान के लिए 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर आ रही भीड़ से रेलवे सतर्क है और त्रिवेणी के सबसे नजदीक के स्टेशन प्रयागराज संगम स्टेशन को 16 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस स्टेशन को बीते रविवार दोपहर डेढ़ बजे से 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया था। हालांकि शुक्रवार को भीड़ कम होने की जगह बढ़ गई तो इस स्टेशन अगले दो दिनों तक फिर से बंद रखने का निर्देश जारी हुआ है।

    प्रयागराज संगम से जिन यात्रियों को ट्रेन पकड़नी थी, अब अगले दो दिनों तक उन्हें प्रयागराज जंक्शन या प्रयाग स्टेशन जाना होगा। प्रयागराज संगम स्टेशन को अब 16 फरवरी की रात 12 बजे यात्रियों के लिए खोला जाएगा। हालांकि यदि भीड़ कम नहीं हुई तो स्टेशन पर प्रतिबंध आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

    Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला रामघाट रोड पर श्रद्धालुओं की भीड़।-गिरीश श्रीवास्तव

    संगम रेलवे स्टेशन बंद रहने से यात्रियों को प्रयाग तक पैदल जाना होगा

    शुक्रवार को जिला प्रशासन से वार्ता के बाद रेलवे ने संगम स्टेशन से ट्रेन नहीं चलाने का निर्णय लिया है। अयोध्या, जौनपुर, लखनऊ रूट की ट्रेन के लिए यत्रियों को दूसरे स्टेशनों पर ही जाना होगा। भीड़ प्रबंधन के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है। संगम रेलवे स्टेशन बंद रहने से यात्रियों को प्रयाग तक पैदल जाना होगा।

    यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयाग व फाफामऊ जंक्शन से विशेष व दैनिक ट्रेनों का संचालन लगातार किया जा रहा है। यात्री वहां से ट्रेन में बैठ सकते हैं। संगम स्टेशन 16 फरवरी की मध्य रात्रि 12 बजे तक बंद रहेगा। - कुलदीप तिवारी, सीनियर डीसीएम लखनऊ मंडल, उत्तर रेलवे

    अभी दो दिनों तक और भीड़ बढ़ने का है अनुमान

    रेलवे प्रशासन ने अत्यधिक भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को आगामी दो दिनों के लिए बंद कर दिया है। अब यहां से ट्रेन पकड़ने वालों को प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग स्टेशन तक पहुंचना होगा। पुण्य की डुबकी की लालसा, उमंग और उत्साह का अनुमान इससे भी लगाया जा सकता है कि शुक्रवार दोपहर दो बजे तक 73 लाख ने स्नान किया। अब शनिवार और रविवार को इससे ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान है, जिसको देखते हुए तैयारी की जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: रात्रि पदयात्रा अनिश्चितकालीन बंद करने के बाद अब संत प्रेमानंद के आश्रम ने जारी की नई एडवाइजरी

    ये भी पढ़ेंः मोक्षधाम में महफिल, दिन में ही छलकते जाम... भैरव मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के साथ लगता है शराबियाें का जमघट