Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोक्षधाम में महफिल, दिन में ही छलकते जाम... भैरव मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के साथ लगता है शराबियाें का जमघट

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 09:05 AM (IST)

    Agra News ताजगंज मोक्षधाम में दिनदहाड़े शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराब के नशे में गाली-गलौज और हंगामा करते हैं। अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लोगों को भी परेशान करते हैं। पुलिस की रोक-टोक न होने से शराबियों के लिए खोखे और चाट के ठेले भी लगे हैं। श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी ने कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    Agra News: मोक्षधाम में अंत्येष्टि स्थल के पास बनाया गया कमराl जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। मोक्षधाम। इस स्थान पर शांति की अपेक्षा की जाती है। गमगीन लोग दुख की घड़ी में किसी तरह का शोरगुल या हंसी-ठहाके सुनना पसंद नहीं करते। जबकि ताजगंज मोक्षधाम का माहौल उलट है। दिन में ही जाम छलकते हैं। फूहड़ चुहलबाजियों के साथ गाली-गलौज भरे संवाद होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल यहां पुलिस की रोक-टोक न होने से शराबियों का जमघट लगा रहता है। भैरव मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के बाद सेवन शुरू होता है और इन्हें नमकीन, पानी और गिलास जैसे सामान की सप्लाई को खोखे और ठेलें सजी रहती हैं।

    अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लोग यदि विरोध करें तो महफिल सजाए बैठे लोग और दुकानदार झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। ताजगंज मोक्षधाम में कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। एक व्यक्ति ने चबूतरे पर कमरा बना लिया है। आसपास के लोगों ने अतिक्रमण कर कई खोखे सजा लिए हैं। कुछ लोग यहां ठेल भी लगाते हैं।

    खोखे पर गिलास, पानी, पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट आदि की बिक्री की जाती है। वहीं ठेल पर चाट व अन्य खाने-पीने का सामान बेचा जा रहा है। इन ठेल और खोखों के कारण यह स्थान शराबियों का अड्डा बन गया है। शराबियों को आसानी से जरूरी सामान मिल जाता है। सुबह से ही लोग खुलेआम शराब पीते हैं और फिर शोरगुल के साथ ही लड़ाई झगड़ा करते हैं। इससे यहां अंत्येष्टि के लिए आने वालों को परेशानी होती है। श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि रोकने पर ये झगड़ा करते हैं।

    ताजगंज मोक्षधाम में लगे खोखे l जागरण

    पुलिस नहीं देती ध्यान

    श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मी आते हैं तो वह शराबियों पर ध्यान नहीं देते हैं, सिर्फ ताजमहल की ओर जाने वालों को ही टोकते हैं, क्योंकि यहां से एक रास्ता ताजमहल के लिए जाता है। यहां पुलिस फोर्स की तैनाती रहती है।

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: रात्रि पदयात्रा अनिश्चितकालीन बंद करने के बाद अब संत प्रेमानंद के आश्रम ने जारी की नई एडवाइजरी

    ये भी पढ़ेंः सरकारी मकान व दफ्तराें में अब स्मार्ट मीटर... मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के आवास पर लगा; 16 लाख घरों में लगाने की तैयारी

    कमेटी ने की कार्रवाई की मांग

    अतिक्रमण और सुरक्षा के इंतजाम न होने पर श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी ने भी नाराजगी जताई है। महामंत्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि अतिक्रमण हटवाकर नगर निगम यहां सुंदरीकरण कराए। कमेटी भी सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण और सुरक्षा के मुद्दे पर कमेटी के पदाधिकारी जल्द ही अधिकारियों से मिलकर पत्र सौंपेंगे।