Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैक पर पहुंची और रेल इंजन के आगे लगा दी छलांग... अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने दी जान

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 01:52 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर-कीरतपुर रेलवे ट्रैक पर एक युवती ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। युवती के हाथ से मिला सुसाइड नोट मिला है कि जिसमें उसने लिखा है कि अश्ली ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bijnor News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयेाग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। Bijnor News: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने से परेशान युवती ने गांव झलरा के पास शनिवार सुबह बिजनौर-किरतपुर रेलवे ट्रैक पर इंजन से कटकर जान दे दी। युवती के हाथ में एक सुसाइड नोट मिला है। युवती ने गांव के एक युवक और दो महिलाओं पर धोखे से वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर कोतवाली के झलरा निवासी एक युवती शनिवार सुबह नौ बजे गांव के पास से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर पर पहुंच गई। इसी समय बिजनौर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी छोड़कर किरतपुर की ओर जा रहे रेल इंजन के आगे कूद गई। युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

    युवती के हाथ में मिला सुसाइड नोट

    सूचना पर जीआरपी और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच में युवती के हाथ में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में लिखा है कि सामुन ने उसे बुलाकर चोरी से वीडियो बना ली। उसे पता भी नहीं चला। वह अब उसे ब्लैकमेल कर रहा है। दो महिला उसका साथ दे रही है। सभी मिलकर उसे परेशान कर रहे हैं। इसी से परेशान होकर वह आत्महत्या का रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की मौत की खबर से स्वजन में कोहराम मच गया है। उनका रोकर बुरा हाल है।

    सुसाइड नोट की जांच

    सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: धीरेंद्र शास्त्री क्षमा मांगे नहीं तो आंदोलन... बोले- 'संत प्रेमानंद की पदयात्रा का विरोध नहीं'

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: रात्रि पदयात्रा अनिश्चितकालीन बंद करने के बाद अब संत प्रेमानंद के आश्रम ने जारी की नई एडवाइजरी

    फेसबुक आईडी हैक कर महिला के अश्लील फोटो बनाए

    नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला की फेसबुक आईडी हैक करने के बाद साइबर अपराधियों ने उसके फोटो एडिट करके अश्लील फोटाे बना दिया। उसे वाट्सएप पर फोटो भेजकर उन्हें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी, जिसके एवज में रुपये मांगे। पीड़िता ने यूपीआई आडी के माध्यम से अलग-अलग समय में लगभग साढ़े छह हजार रुपये भेज दिए। लेकिन आरोपित और रुपये मांगने लगे, जिसके बाद महिला ने स्वजन को सारी बात बताई। अब तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    नौ जनवरी को किया था कॉल

    नगर के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्रवधु के मोबाइल पर बीती नौ जनवरी को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आप को दिल्ली पुलिस से बताया और कहा कि उसका नम्बर कहीं और भी चल रहा है। जिससे महिला का नंबर बंद करना पड़ेगा। नंबर चालू रखने के लिए खर्चा देना होगा। आरोप है कि महिला ने मना किया तो साइबर ठगों ने उसकी फेसबुक आईडी व कांटेक्ट नंबर की लिस्ट हैक करके उसके फोटो एडिट करके अश्लील फाेटो बनाकर उसके वाट्सएप पर भेज दिए।

    फोटो देखकर डरी महिला

    इन फोटो को देखकर  महिला डर गई, उसने साइबर ठगों द्वारा भेजी गई यूपीआई आईडी पर अलग-अलग समय में छह हजार सात सौ रुपये जमा करा दिए। लेकिन इसके बाद भी रुपये मांगे गए। जिस पर पुलिस ने तंग आकर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर शिकायत कर दी और अपना नंबर बंद कर दिया। अब महिला के ससुर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी धीरज सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।