UP Politics: मायावती को एक और झटका, वोटिंग से पहले 22 गांवों के प्रधान सहित बड़ी संख्या में बसपाइयों ने छोड़ी पार्टी
Firozabad News In Hindi बसपा और जाटव समाज के 60 लोग भाजपा में हुए शामिल। फिरोजाबाद में तीसरे चरण का चुनाव 7 तारीख को होना है। आज शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। लेकिन इससे पहले बड़ी संख्या में बसपाइयों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। फिरोजाबाद में मायावती ने चौधरी बशीर को उम्मीदवार बनाया है। उन्हें सोली का टिकट काटकर खड़ा किया है।

संवाद सहयोगी, जागरण. फिरोजाबाद। भाजपा प्रत्याशी ठा. विश्वदीप सिंह के समर्थन में शनिवार को इंद्रा कालोनी स्थित किरन मैरिज होम में जाटव सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें पूर्व विधायक राकेश बाबू और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बाबू ने बसपा कार्यकर्ता और जाटव समाज के 60 लोगों को भाजपा में शामिल कराया।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिले के प्रभारी ब्रज बहादुर ने शुभारंभ करते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में गरीब, दलित, शोषित, वंचित, पिछड़े वर्ग सहित समाज के सभी वर्गों का विकास एवं कल्याण हो रहा है। मोदी सरकार ने 10 वर्षों में बिना भेदभाव के साथ कार्य किया है।
कार्यक्रम में 22 ग्राम प्रधान, 11 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 25 पूर्व प्रधानों, दो पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा में शामिल हुए।
ये भी पढ़ेंः आगरा में हादसा; श्रावस्ती से चुनाव ड्यूटी पर आए तीन होमगार्ड को ट्रैक्टर ने रौंदा, दो की मौत, 2 KM घसीटता ले गया चालक
नगर विधायक मनीष असीजा, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, भाजपा प्रत्याशी ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई। मौके पर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी शिवशंकर शर्मा, अमित गुप्ता, रविंद्र शर्मा, सत्यवीर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव कराए कार्य
टूंडला के बैनीवाल गार्डन में जाट समाज का सम्मेलन हुआ। इसमें पालिकाध्यक्ष भंवर सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। अखिल भारतीय जाट महासभा के जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी ने कहा कि भाजपा जातिवाद से अलग हटकर काम करने वाली पार्टी है। मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष देशराज सिंह, लोकसभा संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, देवेंद्र बेनीबाल, जगवीर सिंह, पंकज चौधरी, ओमप्रकाश उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।