Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: मौरंग लदे ट्रक की भिड़ंत से ट्रेलर चालक-खलासी जिंदा जले, मची सनसनी

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 11:06 AM (IST)

    UP road accident उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक मौरंग लदे ट्रक और एक ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रेलर में आग लग गई और चालक व खलासी जिंदा जल गए। पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

    Hero Image
    हादसे के बाद ट्रक और ट्रेलर में आग लग गई। सांकेतिक तस्‍वीर

     जागरण संवाददाता, फतेहपुर। लखनऊ राजमार्ग पर हुसेनगंज थाने असनी चौकी के समीप बुधवार मध्यरात्रि बाद मौरंग लदे ट्रक की भिड़ंत से ट्रेलर में आग लग गई। जिससे ट्रेलर चालक व खलासी जिंदा जल गए।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल टीम की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक चालक व खलासी की मौत हो गई थी और ट्रेलर व ट्रक जलकर कंडम हो चुके थे।

    मृतकों की शिनाख्त गुरुवार सुबह अमेठी जिले शिवरतनगंज थाने के खरेवा गांव के 36 वर्षीय चालक विनय शुक्ला व शिवरतनगंज थाने के ही सहबापुर निवासी 28 वर्षीय खलासी रामराज यादव के के रूप में हो सकी।

    एसओ सतपाल सिंह ने बताया कि दिवंगत रायबरेली से बांदा जा रहा ट्रेलर चालक ओवरटेक करते समय ट्रक से जा टकराया, जिससे दोनों वाहनों में आग लग जाने से हादसा हो गया। बांदा से मौरंग लादकर आ रहा ट्रक चालक व खलासी भाग निकले। स्वजन के आने का इंतजार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें-सीएम योगी को धमकी देने वाला सैफ मांग रहा माफी, बोला- कभी नहीं करूंगा ऐसी गलती

    पेड़ से टकराने के बाद बाइक खड्ड में गिरी, एक की मौत

    फतेहपुर-जहानाबाद मार्ग पर कटिलिहा गांव के निकट बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर खड्ड में गिर गया। बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) बिंदकी लाया गया।

    चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया है। दिवंगत उन्नाव जिले के अजगैन के लखइया गांव का रहने वाला था। जाफरगंज निवासी रमजान बाइक से मंगलवार को अपने दोस्त उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र के लखइया गांव निवासी 45 वर्षीय अब्दुल हसन के साथ गाजीपुर गए थे। बुधवार भोर लौटते समय फतेहपुर-जहानाबाद मार्ग पर जाफरगंज थाने के कटिलिहा गांव के निकट बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खड्ड में जा गिरा।

    इसे भी पढ़ें-Bijli Connection का खत्म होगा इंतजार, कानपुर में आए 30 हजार सिंगल फेस स्मार्ट मीटर

    पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवारों ने खड्ड में गिरे दोनों बाइक सवारों को निकाला। एंबुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने अब्दुल हसन को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पर स्वजन व रिस्तेदारों की भीड़ एकत्र हो गई।

    दिवंगत के भतीजे फिरोज खान ने बताया कि दोस्त के यहां जाफरगंज जाने की बात बताई थी। दूसरे दिन हादसे में मौत की सूचना मिली है। थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि बाइक सवार दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिसमें से एक की मौत हो गई।