Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर में चोरों की अफवाह से दहशत, रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने चोर समझ युवक को डंडे से पीटा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:28 PM (IST)

    फतेहपुर के प्रेममऊ कटरा गांव में ग्रामीणों ने अफवाह के चलते एक युवक को चोर समझकर बुरी तरह पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि युवक नशे में था जिसके बाद उसे उसके रिश्तेदार के सुपुर्द कर दिया गया।

    Hero Image
    प्रेममऊ कटरा गांव में युवक को पीटने के बाद उसके पास खड़े ग्रामीण। स्त्रोत इंटरनेट मीडिया

    संवाद सूत्र, जागरण, असोथर(फतेहपुर)। ग्रामीण क्षेत्र में चोरों की चहलकदमी से दहशत का माहौल व्याप्त है। हालत ये है कि कई गांवों में अभी भी लोग रतजगा कर रहे हैं। इसी बीच प्रेममऊ कटरा गांव में रविवार देर रात ग्रामीणों ने अफवाह के चलते एक युवक को चोर समझकर लाठियों से इतना पीटा कि उसका सिर फट गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस घायल को पीएचसी में भर्ती कराकर मामले की जांच कर शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असोथर थाने के प्रेममऊ कटरा गांव में मध्यरात्रि एक युवक विचरण कर रहा था। ग्रामीणों ने चोर-चोर कहा तो भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने उक्त युवक को पीट दिया जिससे युवक का सिर फट गया।घायल की पहचान पिंटू विश्वकर्मा निवासी खेसहन, गाजीपुर के रूप में कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

    एसआइ प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचकर जांच की तो घायल युवक नशे में मिला। जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने के बाद पुलिस ने इसे बेरुई गांव में रहने वाले रिश्तेदार ननकाई विश्वकर्मा के सिपुर्द कर दिया।एसओ अभिलाष तिवारी ने बताया कि अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही किसी पीटे बल्कि कोई संदिग्ध मिले तो पुलिस को सूचना दें। घायल युवक की तहरीर आई तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

    Drone

    रास्तों की निगहबानी कर रहे सीसी कैमरे

    धाता विकास खंड के गोपालपुर ग्राम सभा में प्रत्येक प्रमुख रास्ते पर सीसी कैमरे लगाए गए। सात जगह पर कंट्रोल रूम बनाकर 52 कैमरों को उनसे जोड़ा गया। इस नवाचार से ग्रामीण बेहद उत्साहित हैं। ग्राम सभा को कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री प्राेत्साहन पुरस्कार मिला है। जिसमें प्राप्त धनराशि को ग्राम सभा में खर्च करने के लिए ग्राम प्रधान मिश्रीलाल व प्रधान प्रतिनिधि रामनारायण शुक्ला ने पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर तानाबाना बुना। ग्राम सभा के प्रमुख रास्तों के किनारे 52 सीसी कैमरे लगवाए गए। जिनके माध्यम से हर एक गली की गतिविधि को सात जगह पर बैठकर देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- ये कार्रवाई अच्छी है...एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया, जाम में फंसी, ऐसा करने वाले वाहन चालकों को मिली ये सजा