Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्बरता का खौफनाक मंजर, कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बंद फैक्ट्री में महिला को जिंदा जलाया

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:21 PM (IST)

    कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर रानीपुर गांव के पास एक बंद फैक्ट्री में एक महिला का जला हुआ शव मिला है। चरवाहों ने धुंआ देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर जलाया गया है।

    Hero Image
    महिला के जिंदा जलाने की जांच करने पहुंची पुलिस टीम। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, औंग (फतेहपुर)। फतेहपुर में खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया। एक महिला को जिंदा जला दिया गया। बंद फैक्ट्री में महिला के जले शव को देख लोगों में सनसनी फैल गई। 

    कानपुर -प्रयागराज हाईवे (Kanpur Prayagraj Highway) पर रानीपुर गांव के पास बंद पड़ी फैक्ट्री में महिला का जलता हुआ शव मिला। जिससे ग्रामीणों में चर्चा रही कि अज्ञात लोगों ने यहां पर युवती को जिंदा जलाकर फेंका है। सनसनीखेज घटना की खबर पाकर फोरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए। हालांकि महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औंग थाने के रानीपुर गांव के पास बंद पड़ी फैक्ट्री मेें सोमवार शाम साढ़े छह बजे एक महिला का शव फेंका कर उसे जला दिया गया। फैक्ट्री के पास ही गांव के कुछ लोग मवेशी चरा रहे थे। फैक्ट्री के अंदर अचानक धुआं उठता देखकर ग्रामीणों ने पास से जाकर देखा तो एक महिला के शव को धुआं उठा रहा था। महिला पूरी तरह से जल चुकी थी। महिला के हाथ में चूड़ियां दिखी। इस पर चरवाहों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह व सीओ योगेंद्र शर्मा ने मौके का निरीक्षण किया।

    एसओ बोले, शव यहां जलाया गया

    एसओ हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि आस पास के ग्रामीणों को महिला की पहचान के लिए बुलाया। पर पहचान नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और करके महिला को यहां लाकर जलाा गया। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

    फैक्ट्री बनीं अपराध का अड्डा

    बंद पड़ी फैक्ट्री अपराध का अड्डा बन गई है। कुछ दिन पहले पुलिस ने सोलर पैनल चोर गिरोह को पकड़ा था। इस गिरोह ने फैक्ट्री के अंदर चोरी के सोलर पैनल छिपा रखे थे। इससे पूर्व भी चमड़ा जलाने का काम हो रहा था। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को पकड़ा था।

    यह भी पढ़ें- स्कूल में गणेश की मूर्ति ले गई छात्रा, शिक्षिका ने डांटा तो ट्रेन से कटकर की आत्महत्या