Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehpur Accident: टूर पर जा रही स्‍कूल की बस खड़े ट्राला से टकराई, एक की मौत; 20 घायल

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 01:38 PM (IST)

    राजकीय इंटर कॉलेज बिंदकी की छात्राओं को कानपुर टूर के लिए ले जाया जा रहा था। सुबह साढ़े दस बजे तीन बसों में छात्राएं बैठकर कानपुर जा रही थीं तभी औंग थाने के छिवली नदी के पास खड़े ट्रॉला से एक बस कंडक्टर साइड से जा टकरा गई। हादसे में दो शिक्षिकाएं और सात छात्राएं घायल हुई हैं। सभी कानपुर के कांशीराम अस्पताल भेजा गया है।

    Hero Image
    खड़े ट्रॉला से टकराई स्‍कूल की बस।

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज‍िले में मंगलवार को एक बस खड़े ट्रॉला से टकरा गई। बस में स्‍कूली छात्राएं बैठी थीं, ज‍िन्‍हें टूर पर ले जाया जा रहा था। हादसे में दो शिक्षिकाओं समेत 20 छात्राएं घायल हो गईं। घायलों को कांशीराम ट्रामा सेंटर व एलएलआर कानपुर में भर्ती कराया गया। यहां मुगलाही बिंदकी की कक्षा 11 की छात्रा सानिया पुत्री शकील की मौत हो गई। तीन छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शासन की योजना के तहत मंगलवार को सोहनलाल द्विवेदी राजकीय इंटर कॉलेज बिंदकी की छात्राओं को कानपुर टूर के लिए ले जाया जा रहा था। सुबह साढ़े दस बजे तीन बसों में छात्राएं बैठकर कानपुर जा रही थीं, तभी औंग थाने के छिवली नदी के पास खड़े ट्रॉला से एक बस कंडक्टर साइड से जा टकरा गई। 

    दो टीचर, सात छात्राएं घायल

    हादसा होते ही राहगीरों का जमघट लग गया। लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। बस के पीछे वाले गेट से छात्राओं को बारी-बारी से निकाला। हादसे में दो शिक्षिकाओं समेत 20 छात्राएं घायल हो गईं। घायलों को कांशीराम ट्रामा सेंटर व एलएलआर कानपुर में भर्ती कराया गया। यहां मुगलाही बिंदकी की कक्षा 11 की छात्रा सानिया पुत्री शकील की मौत हो गई। तीन छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    घायलों को भेजा गया अस्‍पताल

    एसओ कल्यानपुर हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्थान जा रहा ट्राला का ड्राइवर वाहन खड़ा करके पहियों की गिट्टी आदि निकाल रहा है। तभी हादसा हुआ है। घायलों को दो शिक्षिकाओं और सात छात्राओं को आनन-फानन में कानपुर इलाज के लिए भेजा गया है। इंचार्ज प्रधानाचार्या रुचि शुक्ल ने बताया कि छात्राओं को आईआईटी और जेके टेंपल आदि घुमाने के लिए ले जाया जा रहा था। प्रत्येक बस में 60-60 छात्राएं शिक्षकों के संग बैठी थी। घायलों केा बेहतर इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें: उन्नाव में दर्दनाक हादसा, कमरे में अंगीठी जलाकर सो गई मां, दम घुटने से दो बच्चों समेत तीन की मौत

    यह भी पढ़ें: रामगंगा पुल हादसे में गूगल के रीजनल मैनेजर के पीछे पड़ी पुलिस, मगर तलाश नाकाम; अब गुरुग्राम में थमाया नोटिस

    comedy show banner
    comedy show banner