Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगंगा पुल हादसे में गूगल के रीजनल मैनेजर के पीछे पड़ी पुलिस, मगर तलाश नाकाम; अब गुरुग्राम में थमाया नोटिस

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 08:11 PM (IST)

    24 नवंबर को बदायूं के दातागंज में रामगंगा नदी में कार गिरने से तीन युवकों की मौत के मामले में गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी जिम्मेदार माना गया। पुलिस ने गुरुग्राम स्थित कार्यालय में नोटिस भेजा है लेकिन अभी जवाब नहीं मिला। कार चालक ने बचाव के लिए ब्रेक लगाए थे लेकिन पुल की क्षतिग्रस्त स्थिति के कारण हादसा हुआ।

    Hero Image
    दातागंज कोतवाली परिसर में खड़ी हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार। जागरण

    जागरण संवाददाता, बदायूं। जिले के दातागंज को बरेली के फरीदपुर से जोड़ने वाले मुढ़ा स्थित क्षतिग्रस्त रामगंगा पुल से 24 नवंबर को कार नदी में गिर गई थी, जिसमें तीन युवकों की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में पंजीकृत हुई प्राथमिकी में अभियंताओं के साथ गूगल के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी जिम्मेदार मना गया था, लेकिन अब तक पुलिस यह पता नहीं लगा सकी कि इस क्षेत्र का क्षेत्रीय प्रबंधक कौन है, इसके लिए पहले गूगल मैप को नोटिस भेजा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाब न आने पर सोमवार को पुलिस टीम नोटिस लेकर गुरुग्राम स्थित कार्यालय पहुंची, जहां कंपनी के प्रबंधकीय टीम को नोटिस रिसीव कराया गया। नोटिस में पुलिस ने बरेली-बदायूं क्षेत्र के प्रबंधक का नाम व पता मांगा है। 24 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने जाते समय कार दातागंज की तरफ से क्षतिग्रस्त रामगंगा पुल पर चढ़ी। जब तक कार चालक कुछ समझ पाता तब तक कार पुल से नीचे रामगंगा नदी में जा गिरी थी।

    कार चालक ने बचाव के लिए लगाए थे ब्रेक 

    पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि कार चालक ने बचाव के लिए ब्रेक लगाए थे, लेकिन कार को गिरने से बचाया नहीं जा सका था। कमिश्नर बरेली के आदेश पर मामले की जांच शुरू हुई। इसके तीन दिन बाद दातागंज के नायब तहसीलदार की ओर से चार अभियंताओं के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई थी। इसी प्राथमिकी में गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी दोषी माना गया था।

    दातागंज कोतवाली परिसर में खड़ी हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार। जागरण

    हालांकि पुलिस ने उनका नाम या पदनाम सीधे आरोपितों में शामिल नहीं किया था, लेकिन विवेचना में नाम बढ़ाने का दावा किया था। अब विवेचना शुरू हो गई तो पुलिस के सामने गूगल के क्षेत्रीय प्रबंधक को तलाशने की चुनौती खड़ी हो गई। आसपास कोई क्षेत्रीय कार्यालय ही नहीं मिला। किसी तरह पुलिस ने गुरुग्राम स्थित गूगल मैप के कार्यालय में नोटिस भेजकर 10 दिन में जवाब मांगा था, लेकिन अब तक उसका जवाब नहीं आया।

    दातागंज इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई ने बताया कि सोमवार को दातागंज पुलिस की टीम गुरुग्राम स्थित कार्यालय पहुंची। वहां पुलिस ने पहले दातागंज क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक की जानकारी मांगी, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। इस पर गूगल मैप की प्रबंधकीय टीम से संपर्क कर उन्हें नोटिस रिसीव करा दिया गया, इसके लिए भी 10 दिन का समय दिया गया है। इंस्पेक्टर के अनुसार जवाब न मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    35 दिन बाद उठवाई थी कार

    हादसे के 35 दिन बाद पुलिस ने 29 दिसंबर को रामगंगा नदी में पड़ी कार तब उठवाई थी जब नदी में पानी बढ़ने लगा था। पुलिस को कार का भी टेक्नीकल मुआयना कराना था जो पुलिस ने करा लिया है। इस पूरे मामले में कार का भी अहम रोल है। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसे नदी से निकलवाकर कोतवाली दातागंज में खड़ा करा लिया गया है।

    स्वजन के भी दर्ज हो चुके बयान

    इस मामले में प्राथमिकी नायब तहसीलदार ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर लिए हैं। अलावा जिन तीन युवकों की मृत्यु हुई थी,उन तीनों के परिवार के लोगों के भी पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए है। इस मामले में अब पुलिस आगे की प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है।

    ये भी पढ़ें -

    UP News: गूगल मैप के जरिए अधूरे पुल पर चढ़ी कार, रामगंगा में समा गई...तीन युवकों की मौत, शव देखकर कांपे लोग

    comedy show banner
    comedy show banner