Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: नशे में शोले के वीरू तरह 120 फीट ऊपर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, बोला- मेरी शादी कराओ..

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:47 PM (IST)

    हुसैनगंज के तालिबपुर गांव में एक नशेड़ी युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और अपनी प्रेमिका से शादी करने की मांग करने लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे नीचे उतरने के लिए मनाया। डेढ़ घंटे बाद जब वह नीचे उतरा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शांति भंग में उसका चालान किया।

    Hero Image
    मोबाइल टावर से उतरने के लिए कहते चौकी प्रभारी।

    संवाद सूत्र, जागरण, भिटौरा (फतेहपुर)। फतेहपुर में ढाई घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। एक युवक नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। लोग चिल्लाते रहे लेकिन वह किसी की नहीं सुन रहा था। उसकी केवल एक की मांग थी, मेरी प्रेमिका को बुलाओ। मेरी शादी करवाओ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालबिपुर गांव में शराब के नशे में एक युवक मोबाइल टावर में करीब 120 फीट ऊंचाई पर चढ़ गया। जिसे देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। नशेड़ी बोला कि पहले जिस लड़की से वह प्रेम करता है उसे बुलाओ और शादी कराओ तभी टावर से नीचे उतरुंगा। खबर पाकर चौकी प्रभारी मय फोर्स पहुंचे और माइक से एनाउंस कर उसे उतारने का भरसक प्रयास करते रहे लेकिन डेढ़ घंटे बाद शाम सात बजे जैसे ही वह टावर से नीचे उतरा, पुलिस उसे पकड़कर ले गई। इस बीच ग्रामीण उसका मोबाइल में वीडियो भी बनाते रहे।

    एक साल से प्रेम करता

    हुसेनगंज थाने के तालिबपुर गांव में रहने वाले रंजीत का 22 वर्षीय पुत्र रवि रैदास क्षेत्र की एक युवती से एकतरफा प्रेम करता है। शाम साढ़े पांच बजे वह नशे में गांव स्थित मोबाइल टावर में चढ़ गया। ऊंचाई पर चढ़ने के बाद हंगामा करते हुए तेज आवाज में कहा कि जिससे वह एक साल से प्रेम करता है, उस लड़की को बुलाकर उसकी शादी कराओ अन्यथा ...कूद जाऊंगा।

    अंधेरे की वजह से ग्रामीणों ने लाइट की व्यवस्था की

    चौकी प्रभारी रविकांत मय फोर्स पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से एनाउंस करते रहे कि पहले उतरकर नीचे आओ।  काफी मान मनौव्वल के बाद नशेड़ी जैसे ही डेढ़ घंटे बाद नीचे उतरा पुलिस उसे पकड़कर असनी चौकी ले गई। इस बीच अंधेरे में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रोशनी की व्यवस्था भी कराई। ग्रामीणों की मानें तो नशे में रवि टावर में करीब 120 फीट ऊंचाई पर चढ़ा था।

    एसओ बोले, शांतिभंग में चालान

    एसओ अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपित रवि रैदास नशे में टावर पर चढ़ा था जिसे काफी मान मनौव्वल के बाद नीचे उतार लिया गया। हंगामा कर पुलिस व ग्रामीणों को परेशान करने के आरोप में इसका शांतिभंग में चालान किया जायेगा। आरोपित किसी लड़की को बुलाने की बात कह रहा था। नशा उतरने का इंतजार किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- टीईटी अनिवार्यता से परेशान शिक्षक ने दी जान, मृतक आश्रित में मिली थी नौकरी

    यह भी पढ़ें- Death Sentence: बच्ची से दरिंदगी व मौत के दोषी को फांसी, 58 दिन में कोर्ट ने सुनाई सजा