Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehpur news: बिहार से यूपी पहुंचे नकली नोट, दो गुर्गे गिरफ्तार, सात हजार मिले

    By Yogendra kumar patel Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 19 Jul 2025 10:30 PM (IST)

    खागा (Khaga) नकली नोट प्रकरण मामले में दो गुर्गे गिरफ्तार किए गए हैं। बिहार से नकली नोट खपाने के लिए लाए गए थे। छह पहले को चुके गिरफ्तार और तीन जेल में तीन की हो गई जमानत। वहीं पूछताछ में सरगना ने शेख गुल्फिकार व सुनील के नाम बताए थे।

    Hero Image
    खागा कोतवाली में पुलिस के साथ खड़े नकली नोट खपाने के आरोपित। पुलिस

    संवाद सहयोगी, जागरण, खागा। अमांव के चर्चित नकली नोट प्रकरण में पुलिस ने शनिवार को दो गुर्गों को अमांव के समीप से धर दबोचा।पकड़े गए गुर्गों के पास से तीन हजार असली नोट व सात हजार रुपये के नकली नोट के साथ तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खागा कोतवाली के अमांव गांव से एक पखवारे पूर्व पुलिस ने पांच-पांच सौ रुपये के छह हजार नकली नोटों के साथ आवेश, नौशाद व दानिश निवासी अमांव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके चार दिन बाद अमांव गांव के ही सरगना परवेज सिद्दीकी, उसके साढ़ू उस्मान व साथी गुफरान को गिरफ्तार किया था लेकिन पुलिस की लचर पैरवी के चलते कोर्ट से इन तीनों को जमानत मिल गई थी।

    यह भी पढ़ें- “भाई PMO में हैं...” कहकर फंसाया जाल में, मेडिकल एडमिशन के नाम पर 27 लाख की हाई-प्रोफाइल ठगी!

    पुलिस के समक्ष पूछताछ में सरगना परवेज ने बताया था कि उन्हें महराजगंज जिले में सिंदुरिया थाने के लक्ष्मीपुर एकडंगा निवासी सुनील चौरसिया व बिहार प्रांत के मोतिहारी जिले के अंतर्गत थाना बजरिया क्षेत्र के जनेरवा गांव निवासी शेख गुल्फिकार नकली नोट उपलब्ध कराते हैं। जिस पर पुलिस इन दोनों की धरपकड़ में जुट गई थी।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: दीनू के बाद उसका भाई भी गिरफ्तार, प्लाट कब्जाकर मांगी थी रंगदारी

    शनिवार को पुलिस ने इन दोनों को अमांव, खागा से धर दबोचा। इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्थे चढ़े आरोपितों सुनील चौरसिया व शेख गुल्फिकार के पास से तीन हजार रुपये के असली नोट व सात हजार रुपये के नकली नोटों के साथ तीन मोबाइल फोन भी मिले हैं। पूछताछ बाद दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।