UP News: 5 लाख के लिए पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला, न्याय को भटक रही महिला, 2020 में हुई थी शादी
फतेहपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पति ने पांच लाख की मांग पूरी न हाेने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। साथ ही तीन तलाक भी दे दिया। पत्नी ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। साथ ही न्याय की गुहार लगाई है। एसपी के निर्देश पर पति समेत आठ ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। जिले में पांच लाख दहेज के खातिर ससुरालीजनों ने बहू को मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सऊदी अरब से ढाई वर्ष बाद पति लौटा ताे उसने भी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। साथ ही तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया। रोती-बिलखती हुई पत्नी ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। साथ ही न्याय की गुहार लगाई है। एसपी के निर्देश पर पति समेत आठ ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
थरियांव थाने के आम्बापुर गांव निवासी शख्स की बेटी ने बताया कि उसकी शादी 21 दिसंबर 2020 को कानपुर जिले के महाराजपुर थाने के मवइया निवासी मो. शहीद के साथ हुई थी। मायके पक्ष ने दहेज में सामान व नगदी भी दी थी। शादी के बाद ससुर मो. सागीर, जेठानी नसीमा, जेठ नफीस, मो. रईस समेत आठ ससुरालीजन पांच लाख रुपयों की मांग को लेकर उसे मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे।
मई में घर लौटा था पति
इसी बीच पीड़िता ने बच्चे मो. आतिफ को जन्म दिया। शादी के एक साल बाद पति सऊदी अरब चला गया और खर्च अपने मां और पिता को भेजता रहा। मई 2024 में पति वापस घर लौट आया। 18 अगस्त 2024 को उक्त सभी ने उसे पीटा और जेवरात, बच्चा व मोबाइल छीनकर घर से भगा दिया। जिस पर उसने अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। जहां उक्त लोग उपस्थित होकर उसके नाबालिग पुत्र को देकर चले गए और कई तिथियों में नहीं आए।
यह भी पढ़ें: UP News: पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला; SP कार्यालय पहुंची महिला, बोली- दूसरी लड़की से चल रहा प्रेम-प्रसंग
कचहरी में तलाक देकर दी धमकी
पीड़िता ने बताया कि नोटिस जाने पर 29 नवंबर 2024 को पति कचहरी आया और झगड़ा कर उसे तीन बार तलाक-तलाक कहकर तलाक दे दिया। घर वापस आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में एसओ अरविंद कुमार राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
पत्नी पर चाकू से किया जानलेवा हमला, पुत्री भी घायल
युवक ने पत्नी से रुपये मांगे और मांग न पूरी होने पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी बचाव के लिए चीखती चिल्लाती रही। गुस्से में भरे पति ने पत्नी के ऊपर हाथ, सीने और कमर समेत पूरे शरीर में आठ वार करके घायल कर दिया। शोर-शराबा के बीच मां के बचाव में खड़ी हुई छह वर्षीय बेटी के हाथ में चाकू लगने से वह भी घायल हो गई। मां को जिला अस्पताल में इलाज के लिए चिकित्सकों ने भर्ती किया है जबकि बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।