Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहेज में कार न मिलने पर पत‍ि ने सऊदी अरब से फोन पर बोला तीन तलाक, पुल‍िस ने दर्ज क‍िया केस

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 04:23 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में तीन तलाक के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला अलीगढ़का है जहां दहेज में कार नहीं म‍िलने पर शौहर ने सऊदी अरब से फोन पर पत्नी को तीन तलाक बोल दिया। मह‍िला ने आरोप लगाया है क‍ि ससुरालीजन दहेज से संतुष्ट नहीं थे। कार की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न क‍िया जा रहा था। पुल‍िस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पत‍ि ने सऊदी अरब से फोन पर पत्नी को द‍िया तीन तलाक।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। दहेज में कार न मिलने पर शौहर ने सऊदी अरब से फोन पर पत्नी को तीन तलाक बोल दिया। इसका नोटिस भी भेजा है। पुलिस ने शौहर व तीन अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ की महक खान के अनुसार, छह मार्च को धौर्रा माफी के मुहम्मद रिजवान से निकाह हुआ था। ससुरालीजन दहेज से संतुष्ट नहीं थे। कार की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न करने लगे। इसी बीच शौहर सऊदी अरब में नौकरी करने चला गया। इसके बाद से ससुरालियों ने घर में घुसने नहीं दिया। आरोप है कि शौहर ने फोन पर तीन तलाक बोल दिया है।

    ससुरालियों से इसकी शिकायत की तो उन्होंने रिजवान का दूसरा निकाह कराने की धमकी दे डाली। क्वार्सी इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा ने बताया कि रिजवान समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जांच की जा रही है।

    दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को निकाला

    जागरण संवाददाता, आगरा। बेटी पैदा होने पर पति ने पत्नी पर अत्याचार करना शुरू कर दिया। दहेज में ढाई लाख की मांग कर मायके भेज दिया। सामाजिक दबाव बनने पर पत्नी को घर में रखा। उसी दिन रात में मारपीट की। महिला ने पुलिस शिकायत की तो उल्टा उसे ही घर से मायके भेज दिया गया। पीड़िता ने एसीपी सुकन्या शर्मा से शिकायत की है।

    10 साल पहले हुई थी शादी

    बालाजीपुरम अलबतिया की रहने वाली सोनिया ने बताया कि उसकी शादी दस वर्ष पूर्व गोबर चौकी क्षेत्र के संजय से हुई थी। बेटी होने के बाद पति ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बेटी और उसे रखने के लिए ढाई लाख रुपये की मांग कर 15 दिन पूर्व मायके भेज दिया। रविवार को वो अपनी मां और समाज के लोगों के साथ ससुराल पहुंची तो दरवाजा नहीं खोला। मां ने चाचा से उधार लेकर 50 हजार देने का वादा किया। इसके बाद दोनों को अंदर आने दिया। रात में जेठानी, नंद और भांजे के साथ मिलकर मारपीट की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें मायके जाने को कह दिया। पीड़िता की शिकायत पर एसीपी सुकन्या शर्मा ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    यह भी पढ़ें: संभल हिंसा में यूपी पुलिस का समर्थन करने पर पत्नी को बोला काफिर, तीन तलाक दिया; एसएसपी से एक्शन की मांग

    यह भी पढ़ें: Aligarh Muslim University में नए सत्र से लागू होगी नई व्यवस्था, अब चार साल में स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई

    comedy show banner
    comedy show banner