फतेहपुर में पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर की छेड़खानी, आहत होकर युवती ने दे दी जान
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर एक युवती के साथ छेड़खानी की। इस घटना से आहत होकर युवती ने अपनी जान दे दी। पुलिस मामले ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। फतेहपुर में दिल दहलाने वाली वारदात हुई। एक युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती से पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ की थी जिससे आहत होकर युवती ने खौफनाक कदम उठाया।
मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी से आहत एक युवती ने गुरुवार देर शाम कमरे में साड़ी के फंदे से लटककर जान दे दी। दिवंगत के पिता ने आरोप लगाया कि पड़ोसी युवक ने एक दिन पूर्व घर में घुसकर पुत्री से छेड़खानी की थी। इसके बाद पुत्री ने जान दे दी। हालांकि, पुलिस ने प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी मानकर आरोपित पड़ोसी के विरुद्ध खुदकुशी को उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही सर्विलांस टीम की मदद से साक्ष्य संकलित कर रही है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।
मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किसान की 18 वर्षीय पुत्री इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद पढ़ाई छोड़कर घर में ही रहती थी। गुरुवार को उसके पिता फतेहपुर शहर चले गए थे और मां मोहल्ले में एक पड़ोसी के घर गई हुई थीं। जब देर शाम युवती की मां घर आईं तो कमरे में कपड़ा टांगने वाली खूंटी में पुत्री का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला। दिवंगत के पिता ने बताया कि पुत्री से पड़ोसी अजय ठाकुर बात किया करता था। 24 दिसंबर को रात 12 से एक बजे के बीच घर में कूदकर मिलने आया था। आहट पाकर पत्नी की नींद खुल गई तो पुत्री से छेड़खानी कर पड़ोसी जीने के रास्ते छत पर चढ़ा और भाग निकला। इसी से पुत्री मानसिक रूप से परेशान थी।
...तो प्रेम प्रसंग में दे दी जान
इंस्पेक्टर राजकिशोर ने बताया कि स्वजन व ग्रामीणों से पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि युवती व पड़ोसी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर बात हुई, इसकी छानबीन की जा रही है। फिलहाल दिवंगत के पिता की ओर से पड़ोसी अजय ठाकुर के विरुद्ध खुदकुशी को उकसाने का मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। साक्ष्य संकलन के बाद ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
पहले हत्या का आरोप लगाया था
दिवंगत के पिता ने पहले आरोप लगाया था कि गुरुवार शाम पत्नी घर आई तो पड़ोसी उसकी पुत्री का गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटकाकर भाग निकला। हालांकि, बाद में थाने में पड़ोसी की प्रताड़ना की वजह से खुदकुशी को उकसाने की बात बताकर तहरीर दी। उधर, पुलिस आनर किलिंग के मामले पर भी जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।