नशे में प्रयागराज से खागा के लिए चला युवक भटका, गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने चोर समझ बेरहमी से पीटा
प्रयागराज से खागा आए आशीष राजपूत नामक एक युवक को नयापुरवा गांव में ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा। नशे में होने के कारण युवक रास्ता भटक गया था। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घायल युवक ने नशे में रास्ता भटकने की बात कही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, खागा(फतेहपुर)। चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है। इससे कई मासूम पिट रहे हैं। भीड़ उन्हें बेरहमी से पीट रही है। अब एक और मामला फतेहपुर का आया है।
नयापुरवा गांव में मंगलवार देर रात ग्रामीणों ने चोर समझकर कन्नौज के एक युवक को जमकर पीट दिया। फिर पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से घायल को छुड़ाकर सीएचसी में भर्ती कराया। यदि घायल ने कोतवाली में तहरीर दी तो ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज हो सकता है।
कन्नौज जिले के थाना तालागांव के बड़ीदासपुर गांव में रहने वाले आशीष राजपूत प्रयागराज से किसी काम से खागा नगर में आया था और देर रात टहल रहा था। बताते हैं कि देर रात वह नयापुरवा गांव में घूम रहा था। एक अनजान युवक को गलियों में टहलते देखकर ग्रामीणों ने उसे उसे टोका तो उसने कोई जवाब न हीं दिया। जिस पर ग्रामीणों ने चोर-चोर कहकर शोर मचा दिया। जिससे कुछ देर में ही भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ देखकर उक्त युवक वहां से भागने लगा तो भीड़ ने दौड़ाकर उसे पकड़ार और चोर समझकर उसे पीट दिया। फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक को भीड़ से मुक्त कराने के बाद सीएचसी में भर्ती कराया।
कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को पीटना नहीं चाहिए था, यदि वह संदिग्ध था पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी। यदि घायल ने कोई तहरीर दी तो मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अभी तक घायल ने कोई तहरीर नहीं दी है।
घायल बोला, नशे में रास्ता भटका
सीएचसी में भर्ती घायल आशीष राजपूत ने बताया कि वह प्रयागराज से लौटा था। खागा कस्बा में वह रुक गया और उसने एक ठेका से शराब लेकर पी। नशे में रात को वह रास्ता भटक कर गांव भीतर चला गया। ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।