Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फतेहपुर में चर्च में मतांतरण का आरोप लगा किया हंगामा, पादरी समेत दो गिरफ्तार

    Updated: Sun, 28 Dec 2025 07:01 PM (IST)

    फतेहपुर के देवीगंज स्थित चर्च में रविवार शाम हिंदू संगठनों ने मतांतरण का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रार्थना सभा कर रहे 150 ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर।  देवीगंज स्थित इंडियन प्रेस विटीरियन चर्च में रविवार शाम प्रार्थना सभा के दौरान विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मतांतरण का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस के आने तक चर्च के बाहर किसी को नहीं जाने दिया। सूचना पर सीओ वीर सिंह मय फोर्स पहुंचे। पुलिस से झड़प के बीच कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नौकरी, झाड़फूंक व पैसे का प्रलोभन देकर ईसाई मिशनरियों के लोग गरीब वर्ग की महिला व पुरुषों का ब्रेनवाश कर मतांतरण को प्रेरित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर सीओ वीर सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कार्यकर्ताओं को शांत कराया। तहरीर मिलने पर राधानगर पुलिस ने पादरी व इनके पुत्र समेत तीन नामजद व सात अज्ञात के विरुद्ध उ.प्र. विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पादरी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


    सदर कोतवाली के सूबेदार का पुरवा मजरे अजगवां गांव के देवप्रकाश पासवान ने बताया कि उसे व उसके साथियों नीरज पासवान, सुशील रैदास को शहर के देवीगंज स्थित इंडियन प्रेस विटीरियन चर्च में रविवार सुबह बुलाया गया था। चर्च पहुंचने पर ईसा मसीह का गुणगान व पूजा हो रही थी। प्रार्थना सभा के दौरान भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी हुई तो उसने बाहर सूचना दे दी। उसे नौकरी के साथ बच्चों की निश्शुल्क शिक्षा का लालच दिया गया। विरोध करने पर उसे 1100 रुपये देकर चुप रहने को कह अलग से पैसे देने को कहा। मतांतरण के इरादे से उसे चर्च बुलाया गया।

    28FTH_58_28122025_312.JPG

    चर्च के पादरी डेविड ग्लेडविन को हिरासत में लेकर जाती कोतवाली पुलिस। जागरण

     

    हर रविवार को बुलाते हैं

    प्रत्येक रविवार को लोगों को यहां बुलाकर कहा जाता है अपने अपने घरों में ईसा मसीह की फोटो लगाओ, पैसा मिलेगा। शाम को पुलिस ने चर्च का दरवाजा खुलवाया तब वह बाहर आए।जिस पर उसने इसाइन का पुरवा, देवीगंज में रहने वाले पादरी डेविड ग्लेडविन, जोहान विश्वास उर्फ केके बंगाली व अभिषेक ग्लेडविन व सात अज्ञात के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी।

     

    विहिप कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

    चर्च के भीतर मतांतरण की खबर पाकर विहिप कार्यकर्ताओं ने चर्च पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया और चर्च के बाहर निकल रहे लोगों को पुलिस के आने तक रोक दिया। सीओ थरियांव के साथ शहर कोतवाल तारकेश्वर राय, राधानगर इंस्पेक्टर विनोद मौर्य मय फोर्स पहुंचे। झड़प के बीच पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कार्यकर्ताओं को शांत कराया।

     

    इनके खिलाफ मुकदमा

    राधानगर इंस्पेक्टर विनोद मौर्य ने बताया कि देवप्रकाश पासवान निवासी सूबेदार का पुरवा मजरे अजगवां की तहरीर पर चर्च के पादरी डेविड ग्लेडविन, इनके पुत्र अभिषेक ग्लेडविन व जोहान विश्वास के साथ सात अज्ञात के विरुद्ध मतांतरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। पादरी व जोहान विश्वास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चर्च में करीब 50 महिलाएं व कुछ बच्चे थे। पुरुष नहीं थे। महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।


    कार्यकर्ता बोले, हिंदुओं को भेज रहे जेल

    पुलिस के समक्ष बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर कहा कि हुसेनगंज पुलिस ने नरेंद्र हिंदू पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जबकि किसी मुस्लिम व्यक्ति ने तहरीर नहीं दी और न ही किसी ने तोड़फोड़ की जगह को मजार होने की पुष्टि की। इसके बावजूद हिंदुओं पर मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं। जिस पर कोतवाल ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया।


    विहिप उपाध्यक्ष बोले, कर रहे थे मतांतरण

    विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय ने कहा कि पीड़ित देवप्रकाश पासवान को नौकरी, शिक्षा व रुपयों का लालच देकर मिशनरी के लोग चर्च बुलाकर मतांतरण का प्रयास कर रहे थे। चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान मतांतरण के इरादे से ग्रामीण अंचलों के गरीब वर्ग की करीब 100 हिंदू महिलायें व 60 पुरुषों को झाड़फूंक कर बीमारी ठीक करने व रुपयों का प्रलोभन देकर प्रार्थना सभा में बुलाया गया फिर मिशनरी के लोग इनका ब्रेनवाश करा रहे थे।पुलिस के पहुंचते ही पीछे के दरवाजे से आए लोगों को मिशनरी के लोगों ने चर्च से बाहर निकाल दिया। इस मौके पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता डा. विजयशंकर मिश्रा, संतोष, विनायक, मोनू सोनी, नवनीत द्विवेदी, आशू गुप्ता आदि मौजूद रहे।