Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Yojana: आयुष्मान कार्ड के बिना नहीं मिलेगा राशन, मनमानी पर उतारू कोटेदार की हरकत से अस्पताल में अफरातफरी

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 04:15 PM (IST)

    Ayushman Yojana - आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जोर दिया जा रहा है। इसके बावजूद लाभार्थी कार्ड बनवाने से पीछे हट रहे हैं। सोमवार को कोटेदार ने आयुष्मान कार्ड न बनवाने को राशन देने से मना कर दिया। इसके बाद कार्ड बनवाने को लाभार्थियों की लंबी लाइन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लग गई जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया।

    Hero Image
    Ayushman Yojana: आयुष्मान कार्ड के बिना नहीं मिलेगा राशन, मनमानी पर उतारू कोटेदार की हरकत से अस्पताल में अफरातफरी।

    संवाद सूत्र, शमसाबाद। इन दिनों आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जोर दिया जा रहा है। इसके बावजूद लाभार्थी कार्ड बनवाने से पीछे हट रहे हैं। सोमवार को कोटेदार ने आयुष्मान कार्ड न बनवाने को राशन देने से मना कर दिया। इसके बाद कार्ड बनवाने को लाभार्थियों की लंबी लाइन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लग गई, जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीण की भीड़ लग गई, जिससे अफरा तफरी मच गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों की लाइन लगवाई। 

    कोटेदार ने राशन देने से किया मना

    ग्रामीणों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड न बनने पर कोटेदार ने राशन देने से मना कर दिया है, इसलिए वह कार्ड बनवाने आए हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ग्रामीणों को बताया कि वह स्वयं के मोबाइल फोन से भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। 

    सूची में नहीं आ रहा नाम

    चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सरवर इकबाल ने बताया कि सूची पूर्ण रूप से अपलोड नहीं है। राशन कार्ड में कुछ लोगों के छह सदस्य होने के बाद भी आधार कार्ड नंबर डालने पर नाम सूची पर नहीं आ रहा है, जिस कारण उन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाएंगे। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

    यह भी पढ़ें: भारत में आने वाला है बड़ा भूकंप! IIT कानपुर ने जताई चिंता, जोन 5 पर बताया सबसे ज्यादा खतरा; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

    यह भी पढ़ें: Shamli News: एक चूहे ने हजारों लोगों को सुबह के पानी के लिए तरसाया; 11 घंटे तक फाल्ट तलाशते रहे बिजली कर्मचारी