Ayushman Yojana: आयुष्मान कार्ड के बिना नहीं मिलेगा राशन, मनमानी पर उतारू कोटेदार की हरकत से अस्पताल में अफरातफरी
Ayushman Yojana - आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जोर दिया जा रहा है। इसके बावजूद लाभार्थी कार्ड बनवाने से पीछे हट रहे हैं। सोमवार को कोटेदार ने आयुष्मान कार्ड न बनवाने को राशन देने से मना कर दिया। इसके बाद कार्ड बनवाने को लाभार्थियों की लंबी लाइन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लग गई जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया।

संवाद सूत्र, शमसाबाद। इन दिनों आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जोर दिया जा रहा है। इसके बावजूद लाभार्थी कार्ड बनवाने से पीछे हट रहे हैं। सोमवार को कोटेदार ने आयुष्मान कार्ड न बनवाने को राशन देने से मना कर दिया। इसके बाद कार्ड बनवाने को लाभार्थियों की लंबी लाइन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लग गई, जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया।
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीण की भीड़ लग गई, जिससे अफरा तफरी मच गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों की लाइन लगवाई।
कोटेदार ने राशन देने से किया मना
ग्रामीणों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड न बनने पर कोटेदार ने राशन देने से मना कर दिया है, इसलिए वह कार्ड बनवाने आए हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ग्रामीणों को बताया कि वह स्वयं के मोबाइल फोन से भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
सूची में नहीं आ रहा नाम
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सरवर इकबाल ने बताया कि सूची पूर्ण रूप से अपलोड नहीं है। राशन कार्ड में कुछ लोगों के छह सदस्य होने के बाद भी आधार कार्ड नंबर डालने पर नाम सूची पर नहीं आ रहा है, जिस कारण उन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाएंगे। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।