Shamli News: एक चूहे ने हजारों लोगों को सुबह के पानी के लिए तरसाया; 11 घंटे तक फाल्ट तलाशते रहे बिजली कर्मचारी
Shamli News In Hindi मंगलवार सुबह में विद्युत उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति न आने से जलापूर्ति को तरसते रहे। कस्बे के अधिकांश घरों में निकाय की जल आपूर्ति का जल टुल्लू पंप के द्वारा जल टैंकों में भरा जाता है। विद्युत से संचालित अन्य कामकाज भी दुकानों छोटी औद्योगिकी इकाइयों में ठप रहे। दोपहर बाद में भी जलापूर्ति को कस्बा वासी तरसते रहे।

जागरण टीम, जलालाबाद/शामली। यूपी के शामली जिले में एक चूहे ने बिजली गुल कर दी। जलालाबाद के ऊर्जा निगम के बिजली घर में विद्युत आपूर्ति संचालित करने वाली मशीन में चूहे के घुसने से फाल्ट हो गया। फाल्ट होने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। रात्रि ढाई बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक विद्युत आपूर्ति न होने से कस्बा वासी पानी व बिजली के लिए तरस गए।
बिजलीघर में हुआ फाल्ट
मंगलवार रात्रि में ढाई बजे कस्बे के दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे किनारे पर स्थित बिजली घर में फाल्ट हो गया। फाल्ट होने से विद्युत आपूर्ति कस्बे की बंद हो गई। रात्रि में अवर अभियंता रविंद्र उपाध्याय को बिजली घर में ड्यूटी पर नियुक्त संविदा कर्मचारी ने सूचना दी। सूचना पर बिजली घर में पहुंचे लाइनमैन याकूब, संजय सैनी, अन्य कर्मचारियों ने फाल्ट को ढूंढने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ेंः Aligarh News: स्कूल में बंदूक लेकर स्कूल पहुंचे प्रधानाध्यापक, बीएसए ने किया निलंबित, सहायक अध्यापिका पर भी गिरी गाज
इंसुलेटर में मरा मिला चूहा
काफी समय तक फाल्ट समझ में नहीं आने पर सुबह छ बजे विद्युत आपूर्ति करने वाली मशीन के इंसुलेटर से चूहे का मृत शरीर चिपका पाया गया। इंसुलेटर व अन्य अंदर के उपकरण खराब होने के चलते अवर अभियंता रविंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में विद्युत कर्मियों की टीम ने दोपहर बाद फाल्ट को सही करने में सफलता हासिल की।
मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे बाद विद्युत आपूर्ति संचालित होने पर कस्बा वासियों ने राहत की सांस ली। अवर अभियंता रविंद्र उपाध्याय ने बताया कि विद्युत आपूर्ति करने वाली मशीन में चूहे के घुस जाने से इंसुलेटर अन्य उपकरण खराब हो गए। इसके चलते विद्युत आपूर्ति 11 घंटे तक बंद रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।