पीएम के उद्बोधन का होना था सजीव प्रसारण, बिजली गुल होने से बिना सुने फर्रुखाबाद में प्रभारी मंत्री चले गए
फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में बिजली गुल होने से अफरा-तफरी मच गई। प्रधानमंत्री का भाषण बाधित होने पर प्रभारी मंत्री और भाजपा नेता रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने चले गए। कार्यक्रम से जुड़ने में परेशानी होने पर डीएम ने नाराजगी जताई जिसके बाद एसपी ने लैपटाप संभाला।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश में आयोजित उनके कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने के लिए लोहिया अस्पताल के सभागार में प्रोजेक्टर स्क्रीन लगाई गई थी। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के दौरान ही बिजली चली गई। इस कारण प्रभारी मंत्री व अन्य भाजपा नेता उद्बोधन बीच में ही छोड़कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने चले गए। इससे पहले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से न जुड़ पाने के कारण जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों से नाराजगी जताई। इस पर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं लैपटाप संभाला। शिविर में कुल 38 लोगों ने रक्तदान किया।
प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र वर्मा प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुनने के लिए लोहिया अस्पताल के सभागार में मौजूद थे। इस दौरान ई-हास्पिटल मैनेजर विवेक राणा काफी प्रयास के बाद भी मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण से नहीं जोड़ पाए।
इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने स्वयं लैपटाप संभाला और कार्यक्रम से जोड़ा। प्रधानमंत्री का उद्बोधन चल रहा था, इसी दौरान बिजली चली गई। जनरेटर चलने के बाद फिर कार्यक्रम से जुड़ने में समस्या आई। इस पर प्रभारी मंत्री व अन्य भाजपा नेता भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से अस्पताल के ब्लड सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने चले गए।
रक्तदान शुरू कराने के बाद प्रभारी मंत्री ने भाजपा नेता डा.रजनी सरीन के बुलावे पर अस्पताल परिसर में चल रही रसोई का भी अवलोकन किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मयंक सिंह बुंदेला, वीरेंद्र सिंह राठौर, जितेंद्र सिंह, रूपेश गुप्ता, हिमांशु, राजीव मिश्रा, शिवांग रस्ताेगी, अंकुर मिश्रा आदि मौजूद रहे। शाम तक कुल 38 लोगों ने रक्तदान किया। उन्हें प्रशस्तिपत्र भी दिए गए।
स्वास्थ्य शिविर का किया निरीक्षण
इससे पहले लोहिया अस्पताल पहुंचे प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने स्वास्थ्य शिविर के स्टालों पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान कुपोषण से मुक्ति पा चुके 12 बच्चों की माताओं को फल भेंट किए। इन माताओं को आमंत्रित कर अस्पताल बुलाया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अवनींद्र कुमार, एसीएमओ डा.रंंजन गौतम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.जगमोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।