Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर चलती कार के ऊपर बैठकर स्टंट, बनाई Insta Reel, Video Viral होते ही कटा भारी चालान

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:04 PM (IST)

    औरैया में कानपुर-इटावा हाईवे पर एक कार सवार का स्टंट वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में चालक कार के बोनट पर बैठाकर चक्कर लगा रहा है। यातायात पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए 15500 रुपये का चालान किया। जांच में पता चला कि कार कृपाशंकर के नाम पर पंजीकृत है और उसमें काली फिल्म लगी हुई है। पुलिस ने पंजीकरण निरस्त करने के लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखा है।

    Hero Image
    कार में स्टंट का वीडियो वायरल हुआ।

    जागरण संवाददाता, औरैया। रील और वायरल होने का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बिना जान की परवाह किए दूसरों की भी जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है कानपुर-इटावा हाईवे में। एक युवक बेधड़क चलती कार के ऊपर बैठा है। ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपना वीडियो बनवा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-इटावा हाईवे में अनंतराम टोल प्लाजा के पास कार के ऊपर बैठकर एक वीडियो और दूसरे वीडियो में कार के ऊपर बैठकर चक्कर लाने का इंटरनेट मीडिया मे प्रचलित हो रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेकर यातायात पुलिस ने 15,500 रुपये का चालान किया।

    सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर- इटावा हाईवे पर स्थित अनंतराम टोल प्लाजा के पास एक कार के दो वीडियो प्रचलित हो रहे है। जिसमें एक वीडियो में चालक हाईवे पर कार के ऊपर बैठकर बोतल में कुछ पी रहा है। दूसरे वीडियो में वह कार में ऊपर बैठकर जा रहा है और खाली जगह पर दो युवक कार के गेट के पार खड़े होकर चक्कर लगा रहे है।

    वीडियो प्रचलित होने के बात यातायात प्रभारी देवेंद्र कुमार ने अलग-अलग धाराओं में 15,500 रुपये का जुर्माना ठोका है। पुलिस ने मामले की जांच की तो कार सत्तेश्वर निवासी कृपाशंकर के नाम पंजीकृत थी। कार चालक बिना सीट बेल्ट के चला रहा था और कार में काली फिल्म भी लगीं है। जांच में सामने आया कि प्रदूषण प्रमाण पत्र की पांच माह पहले अवधि समाप्त हो चुकी थी। यातायात पुलिस ने कार के पंजीकरण निरस्त और निलंबन की कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखा है।

    सीओ यातायात सृष्टि सिंह ने बताया कि वीडियो प्रचलित होने के बाद कार का चालान कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- सपा विधायक इरफान सोलंकी की कानपुर कोर्ट में पेशी, बेटे को गले लगाया तो पुलिस ने रोका