फर्रुखाबाद में दिल दहलाने वाली घटना, छह युवकों ने शिक्षामित्र की बेटी को जिंदा फूंका
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शिक्षामित्र की बेटी को छह युवकों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। घटना शनिवार को हुई जिसके बाद रविवार को पिता ने एक नामजद और पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। पिता का आरोप है कि आरोपित उनकी बेटी को परेशान करते थे।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला को जिंदा जला दिया गया। उसे बाग किनारे ले जाकर पेट्रोल डालकर जलाया। बेटी ने झुलसी हालत में पिता को घटना की जानकारी दी।
दवा लेने घर से निकली शिक्षामित्र की बेटी को रास्ते में छह युवकों ने जिंदा फूंक दिया गया। घटना शनिवार को हुई थी। रविवार को पिता ने एक नामजद और पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपित बेटी को परेशान करते थे। पुलिस ने अभी मुकदमा नहीं दर्ज किया है। थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पति दिल्ली में नौकरी करता
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव झिझुकी निवासी शिक्षामित्र बलराम सिंह चौहान ने वर्ष 2013 में पुत्री निशा की शादी मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जल्लापुर निवासी अमित सिंह चौहान के साथ की थी। अमित सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। निशा फतेहगढ़ के नेकपुर चौरासी में दो बच्चों में रुद्र और शौर्य के साथ रहती थीं।
दवा लेने गई थी
शनिवार को वह घर से दवा लेने जहानगंज के गांव दरियावगंज गई थीं। वहीं वह संदिग्ध हालात में झुलस गई थीं। उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया था। वहां उनकी मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शाम को स्वजन निशा का शव लेकर गांव पहुंचे।
बाग किनारे पेट्रोल डाल लगाई आग
पिता ने देर शाम को तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनकी 33 वर्षीय बेटी छह सितंबर को घर से दवा लेने गई थी। दरियावगंज के डा. धीरेंद्र सिंह चौहान ने फोन कर बताया कि निशा झुलसी हालत में पड़ी है। वह पहुंचे और बेटी को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल लेकर आए। रास्ते में उसने बताया कि गांव नगला जैतपुर निवासी युवक ने अपने पांच साथियों के साथ गांव कुंदन गनेशपुर स्थित स्कूल के पीछे बाग किनारे पेट्रोल डालकर जला दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।