रोक के बावजूद बिक रहा प्रतिबंधित मांझा, फर्रुखाबाद में बाइक सवार व्यापारी के गर्दन में फंसा
फर्रुखाबाद में एक बाइक सवार व्यापारी अंकित अग्रवाल की गर्दन में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा फंस गया, जिससे वे घायल हो गए। बसंत पंचमी नजदीक आने के कारण पतं ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। चाइनीज मांझा का खतरा एक बार फिर से बढ़ने लगा है। बसंत पंचमी के नजदीक आते ही चाइनीज मांझे की बिक्री खुलेआम धड़ल्ले से हो रही है। रोक के बावजूद बाजारों में चाइनीज मांझा आसानी से मिल जा रहा है। वहीं, इसी मांझे से एक युवक की जान जाते बची। उसकी गर्दन में मांझा फंस गया।
बाइक सवार व्यापारी की गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। जिससे वह घायल हो गए। गनीमत यह रही कि बाइक की रफ्तार अधिक नहीं थी। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। एक निजी चिकित्सक से उन्हाेंने प्राथमिक उपचार कराया। हकीकत यह है कि बसंत पंचमी नजदीक आने से पतंगबाजी तेज हो गई है। वहीं रोक के बावजूद चाइनीज मांझा की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
शहर कोतवाली के मुहल्ला नया कोठापार्चा निवासी व्यापारी अंकित अग्रवाल रविवार दोपहर करीब एक बजे बाइक से फतेहगढ़ से वापस आ रहे थे। नेकपुर पुल के पास उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। जिससे गर्दन में चोट लग गई। उन्होंने एक चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराया। अंकित ने बताया कि उनकी बाइक की गति 20 किलोमीटर प्रतिघंटा रही होगी। मांंझा गर्दन में फंसते ही उन्होंने बाइक रोक ली।
उन्होंने मांझा को गर्दन से हटाया। दर्द होने पर उन्हें गर्दन में कट लगने का पता चला। उन्होंने कहा कि यदि बाइक की गति तेज होती तो चोट अधिक हो सकती थी। उन्होंने प्राथमिक उपचार करवा लिया है। दरअसल प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है।
शहर में चाइनीज मांझा बरेली, आगरा व दिल्ली से आता है। त्योहार से पहले दुकानदार चाइनीज मांझा का स्टाक कर धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रतिबंधित मांझा बिकता मिला तो दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।